जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तराखंड में चार साल तक निष्कंटक राज करने वाली बहुमत की बीजेपी सरकार में इन दिनों काफी उथल पुथल मची हुई है। दरअसल त्रिवेंद्र सिंह रावत के खुद के साथ अभिमन्यू की तरह छल होने, पांडव द्वारा पश्चताप न कर कौरवों का प्रतिकार करने वाला एक बयान दिया।
इसके बाद उनके खिलाफ पार्टी के अंदर खुलकर बयानबाजी शुरू हो गई है। पूर्व सीएम ने पौड़ी में कहा था कि राजनीति में हमको बड़ा दिल लेकर चलना चाहिए।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इस बयान पर सत्तारूढ़ दल के ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कौन आज शिक्षा दे रहा है बड़ा दिल करने की, जिनका खुद का दिल संकुचित है। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि हम लोग उपदेश तो देते हैं कि दिल बड़ा बनाओ, लेकिन कई बार हम खुद का दिल बड़ा नहीं कर पाते। कैबिनट मंत्री का सीधा निशाना पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पर था।
वहीं जब सत्तापक्ष में घमासान मचा हो तो विपक्ष भला कैसे शांत बैठ सकता है। उनके इस बयान पर कांग्रेस भी खुल का चटकारे ले रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि ये बीजेपी का वैसे तो अंदरूनी मामला है, लेकिन आप देखते रहिए धीरे-धीरे सारी चीजें सामने आएंगी। कौरव भी बीजेपी में भरे पड़े हुए हैं।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह उन मंत्रियों में से एक हैं, जिनको त्रिवेंद्र रावत की सरकार में कभी उचित सम्मान नहीं मिला। उन्हें हमेशा अपने बेबाक बयानों के लिए जाना जाता रहा है लेकिन त्रिवेंद्र के साथ हरक सिंह रावत की सीएम रहते हुए कभी पटरी पर नहीं बैठी।
कई मौकों पर दोनों के बीच कई बार विवाद भी सामने आए। लेकिन अब त्रिवेंद्र के जाने के बाद हरक भी खुलकर बोल रहे हैं, तो विपक्ष भी खूब चटकारे ले रहा है।