Tuesday - 29 October 2024 - 7:51 PM

राज्य स्तरीय शतरंज चयन रेटिंग प्रतियोगिता : कौन रहा विजेता देखें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन व कानपुर चैस एसोसिएशन के समन्वय में दो दिवसीय 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय शतरंज चयन रेटिंग प्रतियोगिता का आज स्थानीय केडीएमए वर्ल्ड स्कूल आवास विकास में समापन हुआ। जिसमें विभिन्न जिलों के आए 188 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

ओपन सेक्शन में प्रथम बोर्ड लखनऊ के संयम श्रीवास्तव और अजय संतोष के बीच गेम हुआ जिसमें काले मोहरों से खेलते हुए अजय ने सिसिलियन डिफेंस चुना जिसके जवाब में संयम ने सफेद मोहरों से काफी अटैक किया और एक पैदल का एडवांटेज ले लिया लेकिन अजय ने में एकदम से किंग साइड की तरफ हमला किया जिसको संयम बचाने में असमर्थ रहे और अजय ने 9 अंकों के साथ बिना हारे चैंपियन बन गए।

दूसरे बोर्ड पर अथर्व रस्तोगी और संभव जैन के बीच गेम सिसिलियन डिफेंस से शुरू होगा क्लासिकल गेम में दोनों खिलाड़ियों ने आपस में मोहरे लड़ते हुए गेम को बराबरी पर समाप्त कर दिया

तीसरे बोर्ड पर गोपाल महेश्वरी और विनायक के बीच भी ज्यादा गेम में संघर्ष नहीं हुआ और दोनों खिलाड़ी जल्दी-जल्दी मोड़ लड़ते गए और ऑपोजिट कलर बिशप गेम में गेम ड्रा हुआ। बालिका वर्ग में बालिका वर्ग में आखरी चक्र से पहले बढ़त बनाए हुए सानवी अग्रवाल को सुमुखी शुक्ला ने काले मोहरों से आसानी से हरा दिया।

सानवी अग्रवाल ने सफेद मोहरों से खेलते हुए पियानो ओपनिंग की शुरुआत की लेकिन इसके बदले में सुमुखी शुक्ला ने काले मोहरों से खेलते हुए शुरू से ही दबाव बना दिया ।

सानवी अग्रवाल पर अटैक शुरू कर दिया बहुत ही बेहतरीन गेम खेलते हुए सुमुखी शुक्ला ने सानवी अग्रवाल को आसानी से हरा दिया।

फाइनल नवे राउंड के उपरांत बालकों में गौतमबुद्ध नगर के अजय संतोष ने 9 अंकों के साथ प्रथम स्थान पाया। वहीं बालिका वर्ग में कानपुर की तान्या वर्मा ने 7.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके उपरांत सचिव यूपीसीएसए श्री अनिल कुमार रायजादा जी ने आज की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला पांडे मेयर कानपुर को बुके देकर स्वागत किया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर बालक वर्ग 

1 अजय संतोष गौतमबुद्ध नगर 2 रचित पाण्डेय लखनऊ 3 श्रेयश सिंह आगरा

बालिका वर्ग

1तान्या वर्मा कानपुर 2 सान्वी अगरवाल लखनऊ 3 कर्णिका साहू झांसी का चयन हुआ जिनको 28 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक चेन्नई में आयोजित 44 वें ओलंपियाड को देखने का अवसर मिलेगा। जिसका संपूर्ण खर्चा एआइसीएफ वहन करेगी।

इसके उपरांत आज के मुख्य अतिथि मेयर कानपुर श्रीमती प्रमिला पांडे ने प्रथम 25 स्थानों पर रहने वाले बालक व प्रथम 25 स्थानों पर आने वाली बालिका खिलाड़ियों को ट्राफी वह सर्टिफिकेट वितरित किए।

इसके अलावा सरकारी स्कूलों के प्रथम 3 बालक व तीन बालिकाओं को अलग से ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर यूपीसीए के कोषाध्यक्ष  विनय आनंद उपाध्यक्ष यूपीसीएससी  मनीष खत्री स्कूल की प्रधानाचार्य मिस सुप्रिया राज राजा, इंटरनेशनल मास्टर   दिनेश शर्मा, कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव जी थे। इस प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर सहारनपुर के श्री ललित कपूर जी थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com