Friday - 25 October 2024 - 6:40 PM

पांच लोगों को एक लाख रुपये महीना देने की तैयारी कर रहा है स्टेट बैंक

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. आईटी, इक्नामिक्स, बैंकिंग या फाइनेंस में अगर आपने पीएचडी किया है तो स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ने आपके सपनों में रंग भरने की तैयारी कर रखी है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने पोस्ट डाक्टोरल रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. चुने जाने पर दो साल की फेलोशिप मिलेगी. फेलोशिप के दौरान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक लाख रुपये महीने की फेलोशिप देगा. फेलोशिप के दौरान फेलो की परफार्मेंस पर नज़र रखी जायेगी. अच्छी परफार्मेंस वालों को एकमुश्त दो से पांच लाख रुपये भी दिए जायेंगे.

फेलोशिप के लिए 18 सितम्बर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. 08 अक्टूबर 2020 आवेदन की आखरी तारीख है. आवेदन के लिए उम्र 31 जुलाई 2020 को 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. स्टेट बैंक मिले हुए आवेदन पत्रों की जाँच इ बाद इन्टरव्यू के लिए बुलाएगा. इंटरव्यू के बाद पांच फेलो का चयन किया जायेगा. स्टेट बैंक की वेवसाईट से आवेदन फ़ार्म को अपलोड किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : जल्दी थमने वाला नहीं है हाथरस काण्ड का शोर

यह भी पढ़ें :तेजप्रताप की तबियत बिगड़ी, डाक्टरों की टीम और एम्बुलेंस पहुँची घर

यह भी पढ़ें :एनडीए का साथ छोड़ने का एलान कर सकती है एलजेपी

यह भी पढ़ें : करण जौहर ने पीएम मोदी को इसलिए लिखा पत्र

इंटरव्यू के बाद जिन पांच लोगों का चयन होगा उन्हें कोलकाता के स्टेट बैंक इंस्टीट्यूट ऑफ़ लीडरशिप में भेजा जा सकता है. एसबीआई के अनुसार आवेदक के पास आईआईएम, आईआईटी, आईएसबी या इनके समकक्ष इंस्टीटयूट में टीचिंग या कम से कम तीन साल रिसर्च वर्क का अनुभव होना चाहिए. फेलो को नेशनल और इंटरनेशनल कांफ्रेंस में जाने का खर्च स्टेट बैंक उठाएगा.

आवेदक  https://bank.sbi/careers  या  https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com