जुबिली न्यूज डेस्क
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे. इससे पहले कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. आज अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी है जिसमें दिग्गज हस्तियां शिरकत करने पहुंंचेंगी. इस खास मौके पर सिंगर राहुल वैद्य और उदित नारायण परफॉर्म करेंगे.
अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी एंटीलिया में हो रही है. ऐसे में एंटीलिया को खूबसूरती से सजाया गया है. फूलों की सजावट, जगमगाती रोशनी और आर्ट के साथ पूरे वेन्यू को डेकोरेट किया गया है. हैंगिंग लाइट्स और गेंदे के फूलों की लड़ियाें के साथ वेन्यू को ट्रेडिशनली डेकोरेट किया गया है.
राहुल वैद्य ने की वाइफ दिशा संग ट्विनिंग
सिंगर राहुल वैद्य वाइफ दिशा परमार संग अनंत-राधिका की हल्दी सरेमनी में पहुंचे. इस दौरान कपल को ऑरेंज कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा गया.
सामने आई सारा- की फोटोज
अनंत-राधिका का मेहंदी और हल्दी का फंक्शन आज ही हुआ है. फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे जिसमें जाह्नवी कपूर को पीले रंग की साड़ी में देखा गया. वहीं सारा अली खान मल्टीकलर लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं.
ओरी और मानुषी छिल्लर भी हुए शामिल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी में ओरी भी पहुंचे. ग्रीन कलर के कुर्ते के साथ प्रिंटेड वेस्ट कोट पहने ओरी जच रहे थे. वहीं मानुषी छिल्लर येलो कलर के लहंगे में नजर आईं. अपने आउटफिट को उन्होंने ग्रीन कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया था.
पठानी सूट पहन सलमान खान ने की शिरकत
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की मेहंदी के फंक्शन में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल हुए हैं. इस दौरान वे ब्लैक कलर के पठानी सूट में नजर आए.
पत्नी संग मेंहदी सेरेमनी में पहुंचे उदित नारायण
दिग्गज सिंगर उदित नारायण अपनी पत्नी दीपा नारायण झा संग अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी में शिरकत करने पहुंच गए हैं. इस दौरान सिंगर को वाइन कलर की शेरवानी में देखा गया. वहीं उनकी वाइफ पिंक कलर का शरारा सूट पहने दिखाई दीं.
12 जुलाई को शादी करेंगे अनंत-राधिका
अनंत अंबानी और राधिका अंबानी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं. उन्होंने पिछले साल धूमधाम से सगाई की थी. मार्च 2024 में गुजरात के जामनगर में कपल का ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था. इसके बाद 29 मई से 2 जून तक का कपल का सेकेंड प्री-वेडिंग क्रूज पर होस्ट किया गया था. अब राधिका-अनंत 12 जुलाई को मुंबई के वर्ल्ड जियो कन्वेंशन सेंटर में सात फेरे लेंगे.