जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। लोकल मीडिया के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर अचानक अधिक लोग इकट्ठा हो गए, जिससे सफोकेशन (दम घुटने) जैसी स्थिति बन गई।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट एंट्री पॉइंट के पास प्लेटफॉर्म नंबर 16, 15 और 14 पर शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया।महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। रेलवे और पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
18 people including 3 children died in a stampede of Kumbh devotees at New Delhi Railway Station at 9:30 pm last night. Recently 30 people died in a stampede in Prayagraj.
More than 50 lakh deaths due to Covid-19, thousands of lives lost in lockdown, demonetisation, communal… pic.twitter.com/bTuUdujeIu
— NARESH SHARMA (@nareshlavania) February 16, 2025
घायलों को नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये, और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।
इस भगदड़ में मारे गए लोगों में ज्यादातर बिहार और दिल्ली के निवासी हैं।
- बिहार के 9 लोग
- दिल्ली के 8 लोग
- हरियाणा के 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
फिलहाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है, और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी समेत कई लोगों ने शोक जताया है।
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025
हादसे में इन 18 लोगों की मौत हो गई
1. आहा देवी पत्नी रविन्दी नाथ, निवासी बक्सर बिहार, उम्र 79 वर्ष
2. पिंकी देवी पत्नी उपेन्द्र शर्मा, निवासी संगम विहार दिल्ली, उम्र 41 वर्ष
3. शीला देवी पत्नी उमेश गिरी, निवासी सरिता विहार दिल्ली, उम्र 50 वर्ष
4. व्योम पुत्र धर्मवीर, निवासी बवाना दिल्ली, उम्र 25 वर्ष
5. पूनम देवी पत्नी मेघनाथ, निवासी सारण बिहार, उम्र 40 वर्ष
6. ललिता देवी पत्नी संतोष, निवासी परना बिहार, उम्र 35 वर्ष
7. सुरुचि पुत्री मनोज शाह, निवासी मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 11 वर्ष
8. कृष्णा देवी पत्नी विजय शाह, निवासी समस्तीपुर बिहार, उम्र 40 वर्ष
9. विजय साह पुत्र राम सरूप साह, निवासी समस्तीपुर बिहार, उम्र 15 वर्ष
10. नीरज पुत्र इंद्रजीत पासवान, निवासी वैशाली बिहार, उम्र 12 वर्ष
11. शांति देवी पत्नी राज कुमार मांझी, निवासी नवादा बिहार, उम्र 40 वर्ष
12. पूजा कुमार पुत्री राज कुमार मांझी, निवासी नवादा बिहार, उम्र 8 वर्ष
13. संगीता मलिक पत्नी मोहित मलिक, निवासी भिवानी हरियाणा, उम्र 34 वर्ष
14. पूनम पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी, महावीर एन्क्लेव, उम्र 34 वर्ष
15. ममता झा पत्नी विपिन झा निवासी, नांगलोई दिल्ली, उम्र 40 वर्ष
16. रिया सिंह पुत्री ओपिल सिंह, निवासी सागरपुर दिल्ली, उम्र 7 वर्ष
17. बेबी कुमारी पुत्री प्रभु साह, निवासी बिजवासन दिल्ली, उम्र 24 वर्ष
18. मनोज पुत्र पंचदेव कुशवाह, निवासी नांगलोई दिल्ली, उम्र 47 वर्ष
Video shows passengers unconscious after stampede at New Delhi Railway Station
.
.
.#Stampede #DelhiRailwayStation #NewDelhiRailwayStation pic.twitter.com/rAUT5BJM34— Republic (@republic) February 15, 2025