जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी पर शिकंजा कस दिया है। इतन ही नहीं उनको गिरफ्तार अपने साथ लेकर चली गई है।
बताया जा रहा है कि मंत्री से धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत नौकरी घोटाले को लेकर पूछताछ करने के लिए उनको गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ करने के बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई। वहीं सोशल मीडिया पर उनका गिरफ्तारी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जांच एंजेसी जब उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल के लिए ले जा रही थी तब उन्हें एंबुलेंस में खूब रोते हुए देखा गया। मौके पर मौजूद उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है।
पुलिस ने उनको पकडक़र स्ट्रेचर तक लिटाया और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि मंगलवार से श्वष्ठ उनके आवास पर छापेमारी कर रही है।
यह छापेमारी करीब 24 घंटे तक चली और उनसे पूछताछ भी की गई। इसके बाद बुधवार लगभग 1.30 बजे मंत्री को सूचित किया गया कि उन्हें जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई और सीने में दर्द की बात कही तो उनको चेन्नई के सरकारी अस्पताल लाया गया।
बता दे कि तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के परिसरों पर मंगलवार (13 जून) को ईडी की छापेमारी के बाद विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
https://twitter.com/sdo_ojha/status/1668849449765081097?s=20
कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी ने इस छापेमारी की कड़ी आलोचना की है। इतना ही नहीं इन पार्टियों ने इसे विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से की जा रही कार्रवाई बताया है। इस पूरे मामले पर शरद पवार ने ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि मैं विपक्षी दलों की ओर से शासित सरकारों के मंत्रियों के खिलाफ ईडी की लगातार हो रही कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं।