जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात में नई सरकार का आज दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण होगा. भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. यह लगातार 7वीं बार है जब गुजरात में भाजपा सरकार बना रही है. गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, सर्वानंद सोनोवाल उपस्थित रहेंगे.
सूत्रों के मुताबिक उनके साथ 17 मंत्री शपथ लेंगे. पूर्ववर्ती सरकार के 8 मंत्रियों को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी. युवा नेताओं हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को भी फिलहाल मंत्री बनने के लिए इंतजार करना होगा.
योगी आदित्यनाथ अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे
गुजरात के भावी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे. यहां से वह गांधीनगर के लिए रवाना होंगे.
गुजरात की जीत सभी राज्य सरकारों को संदेश
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, सीएम मनोनीत भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधीनगर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘गुजरात (कर्नाटक में) दोहराया जाएगा. गुजरात की जीत सभी राज्य सरकारों को संदेश देती है कि अगर आप विकास कार्य करते हैं तो सत्ता समर्थक लहर हो सकती है.
गांधीनगर पहुंचे नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो
मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधीनगर पहुंचे नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो. उन्होंने कहा, ‘हम यहां गुजरात की जीत का जश्न मनाने आए हैं. साझेदारी में हमें (नागालैंड में) चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश ने अचानक किया ये खुलासा, गठबंधन को लेकर कही ये बात
केंद्रीय मंत्रियों और विधायकों से बैठक करेंगे PM मोदी
गुजरात में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के पहले गांधीनगर में होटल लीला पहुंच रहे है सभी भाजपा नेता. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी भी होटल लीला पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी के सभी 156 नवनिर्वाचित विधायक लंच करेंगे. सभी भाजपा शासित राज्यों से आए सीएम और केंद्रीय नेता भी पीएम के साथ लंच करेंगे. आमंत्रित सभी केंद्रीय मंत्रियों और विधायकों के साथ यहां एक विशेष बैठक होगी. बैठक के बाद शपथ ग्रहण समारोह के लिए हेलीपैड ग्राउंड रवाना होंगे सभी विधायक.
ये भी पढ़ें-6 बीवियों और 54 बच्चों का बोझ नहीं उठा सकेअब्दुल मजीद, इस वजह से हुई मौत