Wednesday - 30 October 2024 - 4:33 AM

… तो फिर नेपाल से भारत में कोरोना फैलाने की है साजिश

स्पेशल डेस्क

पटना। भारत में कोरोना लगातार अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। देश में 6412 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है जबकि 199 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि कोरोना वायरस को काबू करने के लिए भारत ने पूरा जोर लगा दिया है और पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है उधर कोरोना वायरस के फैलने को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला मामला खुलासा सामने आ रहा है। बिहार के पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के जिलाधिकारी कुंदन कुमार का एक पत्र सामने आया है।

इस पत्र के अनुसार नेपाल से एक समुदाय विशेष के करीब 40-50 संदिग्ध लोगों भारतीय सीमा में कोरोना वायरस फैलाने के लिए भारत पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि यह पत्र तब लिखा है जब सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने इस बारे में इनपुट्स दिये हैं।

इसी इनपुट्स पर पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार ने जिले के एसपी को पत्र लिखकर बताया है कि नेपाल से एक समुदाय विशेष के करीब 40-50 संदिग्ध लोगों भारतीय सीमा में कोरोना वायरस फैलाने के लिए आया है।

इसके साथ ही डीएम ने अलर्ट भी किया है। कहा गया है कि नेपाल के पारस जिले का एक शख्स जालिम मुखिया भारत में कोरोना वायरस फैलाने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक यह जालिम मुखिया इससे पहले अवैध हथियारों की तस्करी में भी शामिल रहा है।

डीएम का पत्र मीडिया में लीक हो गया है और फिर इसके राज्य के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा है कि एसएसबी ने यह नहीं कहा है कि नेपाल से लोग घुसपैठ करके आए गए हैं।

एसएसबी ने इसको लेकर आशंका जताई है। हमने पुलिस को अलर्ट कर दिया है और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को जानकारी दे दी गई है। सुबहानी ने कहा कि किसी को भी हमारी सीमा से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

उधर इस पूरे मामले में बिहार में राजनीति तेज हो गई है। राजद, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने इस मामले को गम्भीर माना है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह विषय काफी गंभीर और चुनौतीपूर्ण है, लिहाजा बिहार सरकार को इस मुद्दे पर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।

बता दें कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। कोरोना की वजह से हर चीज अपनी जगह रूक गई और लोग अपने आपको घरों में कैद करके रखे हुए है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com