स्पेशल डेस्क
बेंगलुरु। कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस अब पहले से ज्यादा ताकतवर हो गया और दो लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है। इतना ही नहीं 5600 से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ दिया है। कोरोना से बचने के लिए लोगों घर पर रहने के लिए कहा जा रहा है।
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन आम आदमी के साथ-साथ नेताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग केवल मजाक बनकर रह गई है। दरअसल कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्वास्थ्य मंत्री एक जुलूस में हिस्सा है और उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को भी ताक पर रखा है। इतना ही नहीं वीडियो पर गौर करें तो बहुत लोगों ने मास्क तक नहीं पहना है।
ये भी पढ़े: कॉरोना का उत्तर पक्ष : दुनिया का स्त्री बनना
ये भी पढ़े: बहुत पुराना है अमेरिका में रंगभेद का इतिहास
ये भी पढ़े: … अब सहायता नहीं लोन देगी सरकार
वीडियो में साफ दिख सकता है कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुल के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग कोई मायने नहीं रखती है। जुलूस में स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु को कार्यकर्ता और उनके समर्थक एक क्रेन की मदद से विशाल माला पहनाते दिखाई पड़ रहे हैं।
#WATCH Karnataka Health Minister B Sriramulu takes part in a procession in Chitradurga; social distancing norms being flouted at the event, amid COVID19 pandemic
Total number of COVID19 positive cases in Karnataka is 3408 pic.twitter.com/9Z5vXNLq6B
— ANI (@ANI) June 2, 2020
सबसे अहम बात यह है कि लॉकडाउन में किसी भी राजनैतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन पर रोक लगी हुई है लेकिन यहां पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। कोरोना वायरस कर्नाटक में अपनी जड़े मजबूत कर चुका है और यहां पर 3408 लोग कोरोना की चपेट में है जबकि 52 लोगों की जिंदगी खत्म हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : लालू बनाम नीतीश : शब्दों से युद्ध
यह भी पढ़ें : …तो क्या लॉकडाउन से कम हो रही इम्युनिटी
यह भी पढ़ें : आत्महत्याओं को लेकर सतर्क होने का समय