जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व कप में भारतीय टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए 302 रनों के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने विश्व कप में लगातार सातवां मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है जबकि श्रीलंका विश्व कप से बाहर हो गई है।
इस जीत से पाकिस्तानी टीम को बड़ा फायदा हुआ और विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उम्मीदें अभी जिंदा है। भारतीय टीम अभी 14 अंक के साथ टॉप पर काबिज है। जबकि पाकिस्तान के 7 मैचों में 3 जीत के साथ 5वें नंबर पर काबिज है।
इसके आलावा विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम की यह अपनी पहली और ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम ने मार्च 2007 में बरमूडा को 257 रनों से शिकस्त दी थी। वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने इसी सीजन में नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया था।
वानखेड़े स्टेडियम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 357 रन बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी पारी ओवर के खेल में 55 रन पर सिमट गयी।मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट झटके. श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में 5 विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर अचानक हीरो बन गए हैं….
इस मैच में मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाये जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 हासिल किए। इस प्रदर्शन के दम पर शमी ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।
शमी ने अब तक वर्ल्ड कप के 14 मुकाबलों में 45 विकेट झटक लिए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और जवगल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बराबर 44-44 विकेट लिए थे।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
- मोहम्मद शमी – 45 विकेट
- जहीर खान – 44 विकेट
- जवगल श्रीनाथ – 44 विकेट
- जसप्रीत बुमराह – 33 विकेट
- अनिल कुंबले – 31 विकेट
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दुशान हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका