जुबिली न्यूज डेस्क
अबू धाबी में इन दिनों टी10 लीग खेली जा रही है। इस लीग में दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। क्रिस गेल, टॉम बैंटन जैसे दिग्गज इंटरनैशनल क्रिकेटर्स इस लीग का हिस्सा हैं।
इस दौरान केविन कोथिगोडा नाम के श्रीलंकाई स्पिनर के बॉलिंग एक्शन की खूब चर्चा हो रही है। दुनिया में अजीब गेंदबाजी एक्शन के लिए कई गेंदबाज मशहूर हो चुके हैं, लेकिन केविन का एक्शन इन सबमें सबसे ज्यादा अजीब लगता है।
Kevin Koththigoda’s return might have only been brief, sadly. Carried off after his knee buckled on both the last two balls of his first over https://t.co/SoLyBOajl8
— Paul Radley (@PaulRadley) February 2, 2021
अजीब बॉलिंग एक्शन के चलते टी10 लीग के एक मैच के दौरान केविन अपनी गेंदबाजी के दौरान फॉलो थ्रू के बाद दो बार गिर भी चुके हैं। केविन मराठा अरेबियन्स की ओर से खेल रहे हैं। 2 फरवरी को कलंदर्स के खिलाफ खेले गए मैच में वह महज एक ओवर ही फेंक पाए थे।
उन्होंने एक ओवर में पांच रन खर्चे थे। टॉम बैंटन भी उनका बॉलिंग एक्शन देखकर दंग रह गए थे। केविन का बॉलिंग एक्शन बहुत वायरल हो गया है और इसको सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जा रहा है।
21 साल के केविन कोठ्ठिगोडा जब गेंद डालने आते हैं तो उनका सिर जमीन की तरफ झुक जाता है, उनका बाया हाथ पीठ के पीछे चला जाता है और दायां हाथ सिर के उपर से घुमकर आता है। इस वजह से उनका गेंदबाजी एक्शन बल्लेबाज को उलझन में डालता है।
बता दें कि केविन से पहले भी कई गेंदबाज अपने अनोखे एक्शन की वजह से चर्चाओं में रहे हैं। इनमें पॉल एडम्स, सोहेल तनवीर, देवाशीष मोहंती, शिविल कौशिक और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इनमें से कई गेंदबाज अपने प्रदर्शन की वजह अजीब एक्शन की वजह से ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं। अब देखना होगा कि केविन आगे चलकर क्या कमाल दिखा पाते हैं।