जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पाकिस्तान के सियालकोट से एक दिल को दहला देने वाली खबर सुनने को मिली है. यहाँ एक फैक्ट्री के मैनेजर को घेरकर पहले मजदूरों ने बुरी तरह से पीटा और बाद में उसकी जलाकर हत्या कर दी. फैक्ट्री का मैनेजर श्रीलंका का नागरिक था.
पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक़ श्रीलंका के नागरिक और फैक्ट्री के मैनेजर प्रियांथा कुमारा को मजदूरों ने इसलिए घेरकर मार डाला क्योंकि मजदूरों के अनुसार उसने उस पोस्टर को फाड़कर डस्टबिन में फेंक दिया था जिस पर कुरान की आयतें लिखी थीं पाकिस्तान की टी-20 टीम का सामान तैयार करने वाली इस फैक्ट्री में प्रियान्था कुमारा ने कुछ ही दिन पहले मैनेजर के रूप में ज्वाइन किया था.
श्रीलंकाई नागरिक की नृशंसतापूर्वक हत्या के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. दरअसल पाकिस्तान में ईशनिन्दा क़ानून है. इस क़ानून के मुताबिक़ ईशनिन्दा करने वाले के लिए मौत की सज़ा का प्राविधान है. इस क़ानून की वजह से पाकिस्तान में कई बार लोग क़ानून अपने हाथ में ले लेते हैं और कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है.
जानकारी के अनुसार प्रियान्था कुमारा जिस फैक्ट्री का मैनेजर था उस फैक्ट्री की दीवार पर लगे कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के पोस्टर को फाड़कर डस्टबिन में डाल दिया. इस पोस्टर पर कुरान की आयतें लिखी थीं. ऐसा करते हुए कुछ मजदूरों ने देख लिया और कुछ ही देर में यह बात पूरी फैक्ट्री में फैल गई. बड़ी संख्या में मजदूर जमा हो गए और मैनेजर को उसके कमरे से घसीटते हुए बाहर निकाला और उसे तब तक पीटा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. इसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें : एडीआर और यूपी इलेक्शन वाच ने किया मतदाताओं को जागरूक, नौजवानों ने निकाली रैली
यह भी पढ़ें : धर्म और मजहब-जाति के द्वंद में उत्तर प्रदेश-22 का चुनाव
यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी से देश के चार लाख 60 हज़ार लोगों ने गंवाई जान
यह भी पढ़ें : … और नारियल के वार से टूट गई सड़क
यह भी पढ़ें : केशव मौर्या के बयान के बाद हिन्दू महासभा ने घोला मथुरा में तनाव, पुलिस एलर्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो