न्यूज डेस्क
श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर चर्च और होटल में हुए सीरियल ब्लास्ट में 4 भारतीयों समेत 290 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आठ अलग-अलग जगह हुए बम धमाकों में 500 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए हैं। इसमें कई की हालत गंभीर है।
Sri Lankan media: Police have arrested 24 suspects till now in connection with attacks on churches and hotels.
— ANI (@ANI) April 22, 2019
सीरियल ब्लास्ट की जांच कर रही श्रीलंकाई पुलिस अब तक 24 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच सोमवार सुबह कोलंबो एयरपोर्ट के पास एक और बम बरामद हुआ है। इसे सुरक्षाबलों ने समय रहते डिफ्यूज कर दिया।
Reuters: Death toll from attacks on Sri Lankan churches and hotels rises to 290, about 500 wounded – police spokesman
— ANI (@ANI) April 22, 2019
इससे पहले श्रीलंका के कई क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू को आज सुबह 6 बजे हटा लिया गया। हालांकि अभी भी पूरे देश में सोशल मीडिया पर रोक लगी है। श्रीलंका सरकार ने इस बीच सर्वदलीय बैठक बुलाई है, इसमें मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी।
अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इन आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन विदेशी मीडिया में नैशनल तौहीद जमात (Thawheed Jamaat) का नाम लिया जा रहा है, जो कि एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन है। इसका एक धड़ा तमिलनाडु में भी सक्रिय बताया जाता है।
इस बीच श्रीलंका पुलिस के मुख्य अधिकारी का कहना है कि 10 दिन पहले उन्होंने ऐसे हमले को लेकर अलर्ट किया था कि देशभर के मुख्य चर्चों में ऐसे हमले हो सकते हैं। वहां के सीनियर अधिकारियों को यह चेतावनी पुलिस चीफ पूजुथ जयसुंद्रा ने 11 अप्रैल को दी थी। अपनी तरफ से भेजे गए अलर्ट में जयसुंद्रा ने लिखा था,
‘विदेशी खुफिया विभाग ने जानकारी दी है कि नैशनल तौहीद जमात नाम का संगठन सूइसाइड हमलों की तैयारी कर रहा है।’
क्या है नेशनल तौहीद जमात
नैशनल तौहीद जमात श्रीलंका का एक मुस्लिम आतंकवादी संगठन है, 2014 में उस वक्त आया जब इसके सचिव अब्दुल रैजिक ने बौद्ध धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे। इस संगठन पर वहाबी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने का भी आरोप है।
पिछले साल यह संगठन उस वक्त सुर्खियों में आया था जब इसने भगवान बुद्ध की मूर्तियां तोड़ी थीं। जिस तरह श्रीलंका में यह आतंकी संगठन श्री लंका तोहिथ जमात के नाम से जाना जाता है, उसी तरह तमिलनाडु में यह संगठन तमिलनाडु तौहीद जमात के नाम से सक्रिय है।