‘न्यूज फर्स्ट’ चैनल ने शनिवार को प्रसारित रिपोर्ट में दावा किया कि कोलंबो बंदरगाह पर खड़े श्रीलंकाई नौसेना के गजबाहू जहाज पर सामान भेजे जाने की खबरें सामने आई हैं…चैनल के मुताबिक, “कोलंबो बंदरगाह के हार्बर मास्टर ने कहा कि एक समूह एसएलएनएस सिंदुराला और एसएलएनएस गजबाहू पर सवार हुआ और बंदरगाह से निकल गया। हालांकि, वह जहाज में सवार होने वाले लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते, न ही यह बता सकते हैं कि वे कहां गए हैं। ”
जुबिली स्पेशल डेस्क
आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में हालात और खराब होते नजर आ रहे हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में ईंधन के साथ-साथ खाद्य पदार्थों और दवाइयों की जबरदस्त कमी हो गई है।
हालात जब बाद से बदतर हो गए और लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। हालांकि बीच में स्थिति को सरकार ने काबू करने की जरूर कोशिश की थी और पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया और सभी सरकारी कार्यालयों पर सेना तैनात कर दी थी।
ताजा जानकारी मिल रही है कि एक बार फिर हालात वहां पर खराब हो गए है। जानकारी मिल रही है कि हालातों से त्रस्त प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास को घेर लिया। थोड़ी देर बाद प्रदर्शकारी राष्ट्रपति आवास के अंदर पहुंच गए और भवन पर कब्जा कर लिया. खबर है कि राष्ट्रपति राजपक्षे अपने आवास को छोड़कर भाग गए हैं…वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सांसद रजिता सेनारत्ने के घर पर भी हमला किया है…श्रीलंका के हालात पर अपडेट ये है कि अब श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में 30 लोग घायल हो गए.
पुलिस उन्हें खदेड़ने में असफल रही. ऐसे में खुद को खतरे में देख राष्ट्रपति आवास छोड़कर भाग निकले। उनकी गैरमौजूदगी में प्रदर्शनकारियों ने आवास में खूब उत्पात मचाया. वो पहले स्विमिंग पूल में तैरे, फिर किचन में खाना पकाया और खाया और फिर बेडरूम में दाखिल हो गए।
इस बीच हालात काबू में करने के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से नेताओं ने राष्ट्रपति और पीएम के इस्तीफे की मांग कर दी. वहीं पीएम ने भी इस्तीफे का ऐलान कर दिया। हंगामा बढ़ता देख राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफे का एलान किया. वे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे. श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने शनिवार रात को यह जानकारी दी. ..
इतना ही नहीं राष्ट्रपति राजपक्षे ने मौका देखकर वहां से फरार होने का फैसला किया और अपने आवास को छोडक़र भाग गए हैं। रक्षा सूत्रों की ओर से राष्ट्रपति राजपक्षे के भागने का दावा किया गया है। शुक्रवार को श्रीलंका में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था. सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।