स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को टाल दिया गया है। दरअसल पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ। इसके बाद आईपीएल के 13वें सीजन को बीसीसीआई ने अभी न कराने का फैसला किया है। ऐसे में आईपीएल के रद्द होने का खतरा भीमंडरा रहा है। उधर आईपीएल को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है।
आईपीएल को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को ऑफर दिया है। दरअसल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि अगर बीसीसीआई चाहे तो आईपीएल श्रीलंका में आयोजित किया जा सकता है।
इसके लिए उसने बीसीसीआई को पत्र भी लिखा है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इसपर अपना कोई जवाब नहीं दिया है।श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने इस पूरे मामले पर कहा है कि बीसीसीआई को आईपीएल रद्द करने की वजह से 500 मिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है।
अगर वह श्रीलंका में खेलते हैं तो भारतीय दर्शक टीवी पर आईपीएल के मैचों का आनंद उठा सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी आईपीएल दूसरे देशों में हो चुका है।
उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि उनका देश कोरोना वायरस की महामारी से भारत से पहले ही बाहर निकल आएगा। अब देखना होगा कि श्रीलंका के इस ऑफर पर बीसीसीआई क्या जवाब देता है।