जुबिली स्पेशल डेस्क
पुणे। कप्तान संजू सैमसन (55) के तूफानी शतक और शिमरन हेत्मायर (32) की तेज पारियों के बाद चहल के तीन विकेट की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यहां मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन के बड़े अंतर से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए।
राजस्थान रॉयल्स ने यहां मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2022 आईपीएल के अपने पहले मैच में 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाये। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी।
युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट चटकाये । प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने क्रमश: दो-दो विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। मार्करम ने 41 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेली, लेकिन राजस्थान ने यह मुकाबला 61 रनों से जीत लिया।
इससे पूर्व राजस्थान ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी पारी की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। टीम ने पहले पावरप्ले में कोई विकेट नहीं खोते हुए 58 रन बनाए।
लेकिन इसके बाद राजस्थान के बल्लेबाजों ने इस ठोस शुरुआत का पूरा फायदा उठाते हुए सैमसन ने जहां तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 27 गेंदों पर 55, वहीं पडिकल ने चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 29 गेंदों पर 41 रन बनाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
वहीं बटलर ने तीन चौकों और तीन छक्कों के दम पर 28 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया। यशस्वी जयसवाल ने 20 और शिमरन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन बनाए।
यह भी पढ़ें : राम रहीम ने जेल से लिखी अपने अनुयाइयों को चिट्ठी
यह भी पढ़ें : क्या गुल खिलायेगा गुड्डू जमाली पर मायावती का यह दांव
यह भी पढ़ें : अजय मिश्र टेनी ने लखीमपुर में बेटे को दिया बेगुनाह का सर्टिफिकेट
यह भी पढ़ें : …तो डिप्रेशन का शिकार है मध्य प्रदेश पुलिस
यह भी पढ़ें : हिजाब के मुद्दे पर लखनऊ में मंथन कर रहा है आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड