Wednesday - 30 October 2024 - 10:50 PM

SRH vs DC : हैदराबाद के लिए करो या मरो की जंग

जुबिली स्पेशल डेस्क

दो मैचों में लगातार हार से परेशान दिल्ली कैपिटल्स की टीम मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दोबारा लय हासिल करने के लिए उतरेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक केवल 16 मुकाबले (2013-2020) खेले गए है और दिल्ली ने छह मैचों में जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद की टीम ने दस मुकाबलों में बाजी मारी है।

दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला अहम है,क्योंकि दिल्ली अगर आज जीत जाती है तो प्लेऑॅफ में अपनी जगह पक्की कर सकता है। दिल्ली को अब अपने अंकों की संख्या 16 पर पहुंचाने के लिए दो अंकों की दरकार है।

दूसरी ओर पंजाब को हर हाल में दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। दुबई में यह मुकबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

टीमें इस प्रकार हैं 

 दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्तजे, डैनियल सैम्स

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com