जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा का भी नामांकन कराया है. सपा के पूर्व घोषित प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ सरकारी प्रपत्र व विभागीय एनओसी मिलने में आ रही अड़चन को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने सेफ साइड रखते हुए आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया है. आज लखनऊ सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख है. समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा का पर्चा खारिज होने की स्थिति में दूसरे विकल्प के तौर पर डॉ आशुतोष वर्मा को मैदान में उतारा है.
सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट से विधायक भी हैं और उन्हें लखनऊ लोकसभा सीट से सपा ने अपना उम्मीदवार भी घोषित किया है. हालांकि उनके नामांकन में गड़बड़ी को देखते हुए सपा ने आशुतोष वर्मा का भी नामांकन करा दिया है. अब देखना ये है कि लखनऊ सीट पर सपा का असली उम्मीदवार कौन होगा.
ये भी पढ़ें-ब्रिटनी स्पीयर्स आधी रात को तकिया-चादर से खुद को ढककर होटल से निकलीं
लखनऊ में 20 मई को होगा मतदान
बता दें कि लखनऊ सीट पर बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, राजनाथ सिंह के नामांकन के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे थे. इस दौरान बीजेपी ने रोड शो भी निकाला था जिसमें हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे थे. लखनऊ सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.