जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत-न्यूजीलैण्ड के बीच 29 जनवरी को लखनऊ में होने वाले ट्वेंटी-20 मुकाबले के पहले इकाना स्टेडियम में दो रणजी मुकाबलों के साथ एक मैच सीके नायडू शृंखला की मेजबानी मिली है। उत्तर प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी हरियाणा के खिलाफ तीन जनवरी और उत्तराखण्ड के खिलाफ सात 10 जनवरी से मैच खेलेगी।
बीसीसीआई ने पहले रणजी ट्रॉफी का जो शेड्यूल घोषित किया था उसके मुताबिक लखनऊ में एक भी मैच नहीं रखे थे। बीसीसीआई ने शुक्रवार को नया शेड्यूल जारी किया। इसमें लखनऊ को रणजी ट्रॉफी के दो मैचों की मेजबानी मिली है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार यहां कुल तीन मैच खेले जाएंगे। दो मुकाबले रणजी तो एक मैच सीके नायडू शृंखला के होंगे। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए ने इस बारे में जानकारी दी है।
सीके नायडू सीरीज के ग्रुप सी में यूपी की टक्कर तामिलनाडु से होगी। ये मुकाबला 15 जनवरी को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बी ग्राउंड पर खेला जायेगा जबकि रणजी ट्राफी के दो मुकाबले भी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मेन मैदान पर खेला जायेगा।
तीन-छह जनवरी को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप -ए में यूपी की टक्कर हरियाणा से होगी जबकि 10 से 13 जनवरी से यूपी और उत्तराखंड की टक्कर भी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मेन ग्राउंड पर खेला जायेगा।
इससे पहले इकाना स्टेडियम में बीती छह अक्तूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका टीम ने नौ रन से जीत दर्ज की। यह टीम इंडिया की स्टेडियम में पहली हार है।
बता दें, इससे पहले इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर को वनडे मैच खेला गया था। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
यह पहला मौका है जब इकाना में भारतीय टीम हारी थी। लेकिन टी-20 मैच में अब तक भारतीय टीम अजेय है। अब देखना होगा कि कीवी टीम के से साथ होने वाली आगामी सीरीज में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।