सैय्यद मोहम्मद अब्बास
देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। लोकसभा चुनाव की तैयारी में देश के राजनीतिक दल लगे हुए है। ऐसे में वोट बैंक को बढ़ाने के लिए कई बड़े राजीतिक दल खेलों के नामी-गिरामी चेहरे को अपनी पार्टी में शामिल कर उन्हें चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। खेल और राजनीति का बहुत पुराना रिश्ता है। बहुत से खिलाड़ी है जो मैदान पर चौके-छक्के जड़ते थे लेकिन इसके बाद राजनीतिक की दुनिया में उनका सिक्का चल रहा है। चेतन चौहान से लेकर अजहर ने राजनीतिक की दुनिया में अपना अलग मुकाम बना लिया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही एक बार फिर कई क्रिकेटरों को विभिन्न राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतराने को तैयार है। बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए टीम इंडिया के बेहद गम्भीर रहने वाले क्रिकेट गौतम को पार्टी में शामिल कर लिया है। खबर है कि वह दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं। उधर गम्भीर ने पार्टी में शामिल होते ही बीजेपी की शान में कसीदे पढऩा शुरू कर दिया है।
कांग्रेस के पास भी कई खिलाड़ी जो सियासत में माहिर है
कांग्रेस से एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान अजहर को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी चल रही है। अजहर मुरदाबाद से भी सांसद रह चुके हैं। हालांकि वह पिछला चुनाव हार चुके हैं। अजहर इस बार ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बार अजहर यूपी से नहीं बल्कि हैदराबाद से अपना भाग्य अजमा सकते हैं।
सियासी पिच इन खिलाडिय़ों का रहा है जलवा
अजहर के आलावा शूटिंग में अपना दम-खम दिखा चुके राज्यवर्धन सिंह राठौड बीजेपी के जाने-माने चेहरा बन चुके हैं जबकि कीर्ति आजाद और सिद्धू जैसे बड़े खिलाड़ी आज काल राजनीति में चौके-छक्के जड़ रहे हैं। कीर्ति ने बीजेपी से मुक्ति पा ली है और कांग्रेस का दामन पकड़ लिया है। खबरे हैं कि वह भी लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस की तरफ से ताल ठोंकते नजर आ सकते हैं। देश के आइकॉनिक फुटबॉलर रहे बाइचुंग भूटिया भी राजनीति में कदम रख चुके हैं। उन्होंने सिक्किम पार्टी (एचएसपी)सिक्किम के नाम की पार्टी बनायी है। बाइचुंग भूटिया भी संसद में कदम रखने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वह भी चुनाव लड़ सकते हैं।
16वीं लोकसभा में इन खिलाडिय़ों का रहा है जलवा
16वीं लोकसभा में खेल जगत नामीगिरामी डबल ट्रैप निशानेबाज राठौड़ ऐसे खिलाड़ी है जो खेल मंत्री बने। इसके आलावा वह सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बीजेपी से सासंद भी रहे हैं लेकिन इस बार वह कांग्रेस के साथ नजर आ रहे हैं। पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के सहारे संसद में जा पहुंचे है। राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज के नारायण सिंह देव (बीजद) सदस्य थे।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री चेतन चौहान की सियासी पारी शानदार है। अमरोहा से दो बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 1991 और 1998 में बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। मौजूद समय में वह योगी सरकार में खेल मंत्री है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर नवजोद सिंह सिद्धू भी क्रिकेट की पिच के बाद राजनीति की पिच लगातार दहाड़ रहे हैं। इतना ही नहीं अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर रहे नवजोद सिंह सिद्धू किसी जमाने में मोदी के भक्त हुआ करते थे लेकिन बाद में उन्होंने पाला बदल लिया और कांग्रेस की गोद जा बैठे।