लखनऊ। प्रदेश भर के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में खाली सीटों के लिए चयन ट्रायल अब तीन जगह आयोजित किये जायेंगे। जिन खेलों की शारीरिक परीक्षा जिस कॉलेज में होगी वहीं खिलाड़ियों का स्किल टेस्ट भी लिया जायेगा। 30 सितंबर को शारीरिक परीक्षा और एक अक्तूबर को स्किल टेस्ट होगा।
स्पोर्ट्स कॉलेज प्रबंध समिति की सचिव व लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य मुद्रिका पाठक के अनुसार प्रवेश परीक्षा 2022-23 के बाद रिक्त 244 सीटों को खेलवार कक्षा सात व आठ में भरा जाएगा।
उनसे जब पूछा गया कि अभी तक प्रवेश के लिए कक्षा 6 में प्रवेश होता था जिसमें प्रवेश अंडर-12 आयु वर्ग में होता था। इस पर प्रधानाचार्य मुद्रिका पाठक ने बताया कि परीक्षा में कक्षा सात व आठ में प्रवेश लिया जाएगा लेकिन इसके लिए आयु सीमा दो साल बढ़ाने की योजना बन रही है।इसके लिए कमेटी बना दी गयी है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
Sports College में दाखिला लेने के लिए नियम शर्ते भी तय की गई है। परीक्षा में कक्षा सात व आठ में प्रवेश लिया जाएगा लेकिन इसके लिए आयु सीमा दो साल बढ़ाने की बात कही है। स्पोट्र्स कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा सात में दाखिला लेने के लिए उनकी उम्र दस से 13 साल होनी चाहिए जबकि कक्षा आठ में दाखिल लेने के लिए उम्र 11 से 14 साल होनी चाहिए। इसके लिए नियम शर्ते स्पोट्र्स कॉलेज की तरफ से निर्धारित कर दी है।
किन खेलों की कहां होंगी परीक्षाएं
- स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में आयोजित होने वाले ट्रायल
- बालक- एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, वॉलीबाल
- बालिका- बैडमिंटन, हॉकी और वॉलीबाल
- स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में आयोजित होने वाले ट्रायल
- बालक- कुश्ती, जिम्नास्टिक,
- बालक- कुश्ती, जिम्नास्टिक,
- स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई
- बालक- तैराकी, कबड्डी