स्पेशल डेस्क
बासेल। गत उपविजेता भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू ने शानदार बैडमिंटन का प्रदर्शन करते हुए दूसरी सीड ताइपे की ताई जू यिंग को शुक्रवार को बेहद उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में 12-21, 23-21, 21-19 से पराजित कर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि बी साई प्रणीत ने पुरुष एकल के जीत दर्ज करके सेमी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
16वीं सीड प्रणीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथी सीड इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को लगातार गेमों में 51 मिनट में 24-22, 21-14 से धूल चटाकर सेमी फाइनल में पहुंचते ही भारतीय उम्मीद को नई राह दिखायी है। प्रणीत के लिए टूर्नामेंट में पदक पक्का हो गया है और वह विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के इतिहास में महान प्रकाश पादुकोण के 1983 में कांस्य पदक जीतने के 36 साल बाद इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले पहले पुरुष भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। कुल मिलाकर शुक्रवार का दिन भारत के लिए खास कहा जायेगा।