स्पेशल डेस्क
लखनऊ। चीन से निकला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बनकर सामने आ रहा है। हालांकि चीन अब हालात पहले के मुकाबले सुधर रहे हैं लेकिन अन्य देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 6000 से ज्यादा लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है और इस वायरस से एक लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है। भारत में इस वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े: जर्मनी में क्यों फंस गया चेस का बेताज बादशाह
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया प्रभावित नजर आ रही है। बहुत चीजों पर विराम लग चुका है। दो महीने पहले चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस की जिन्न अब दुनिया की अर्थव्यवस्था और खेलों को चौपट कर रहा है। विश्व खेल पटल पर भी कोरोना वायरस की दहशत देखने को मिल रही है। कई बड़ी प्रतियोगिता को टाला जा रहा है।
ये भी पढ़े: महंगाई के मोर्चे पर सरकार को राहत, दाम घटने से थोक महंगाई में कमी
हालांकि अभी ओलम्पिक को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया जबकि क्रिकेट से लेकर हॉकी तक कई बड़ी प्रतियोगिता को टाल दिया गया है। दुनियाभर में एक के बाद एक लगातार कई टूर्नामेंट को नहीं कराने का फैसला किया जा रहा है जबकि सोमवार को भी कई सारे टूर्नामेंट को न कराने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़े: कमलनाथ सरकार संकट: SC में इन 3 दलीलों के साथ बीजेपी ने दायर याचिका
- क्रिकेट में न्यूजीलैंड की प्लंकेट शील्ड के आखिरी चरण को रद्द कर टूर्नामेंट में टॉप टीम वेलिंग्टन फायरबर्ड को विजेता घोषित कर दिया गया है
- क्रिकेट में ही पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी अपने आगामी वनडे और टेस्ट मैच को टालने का फैसला किया है
- हॉकी इंडिया ने जूनियर और सब-जूनियर स्तर की राष्ट्रीय चैंपियनशिप को टाला
- ब्राजीलियन फुटबॉल महा संघ ने अपनी सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी है
- वहीं पेरिस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने भी अपने सभी खेल आयोजनों पर रोक लगाने का फैसला किया है
- लंदन बॉक्सिंग क्वालीफ़ायर को बगौर दर्शकों के करवाने का निर्णय लिया गया है
- राष्ट्रीय बास्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) की तो उसने अपने सीजन की रोक को 10 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है
- इटली ने अपने सभी खेल आयोजनों पर रोक लगाने का आदेश दिया है
- ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की ए लीग को बिना दर्शकों के करवाने का फैसला किया गया है
- मेक्सिकन फुटबॉल लीग ने रविवार को पहले और दूसरे चरण के खेल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है