न्यूज़ डेस्क।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट और इंडिगो का आंशिक परिचालन चार और पांच सितंबर की आधी रात से टर्मिनल-3 पर स्थानांतरित हो जायेगा जो अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल है।
हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार को बताया कि स्पाइसजेट की टर्मिनल-2 पर आने-जाने वाली सभी उड़ानें चार और पांच सितंबर की रात से टर्मिनल-3 पर चली जायेंगी।
वहीं इंडिगो की कुछ घरेलू उड़ानें टर्मिनल-2 पर बनी रहेंगी और कुछ उड़ानों को टर्मिनल-3 पर स्थानांतरित किया जायेगा। जबकि टर्मिनल-1 की उड़ानों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।
बता दें कि इस फैसले के बाद टर्मिनल-2 पर यात्री भार में 27% की कमी आएगी। सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार (DIAL) ने कहा कि हम टर्मिनल 2 से अपने संचालन को टर्मिनल 3 पर स्थानांतरित करने के लिए स्पाइसजेट और इंडिगो के समझौते की सराहना करते हैं।
यह भी पढ़ें : माननीयों के बारे में कब होगी अच्छी खबरों की शुरूआत
यह भी पढ़ें : सावधान, कहीं आप “सेल्फाइटिस” के शिकार तो नहीं..!