Tuesday - 29 October 2024 - 2:21 PM

UP में कोरोना की रफ्तार: 162 मरीजों की मौत, 30 हजार के करीब नए मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 162 और मरीजों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 29754 नये सामले सामने आये।

अपर मुख्‍य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 162 और संक्रमितों की मौत होने के बाद अब तक मरने वाले संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार से अधिक हो गया है। उन्होंने बताया कि राज्‍य में अब तक कुल 10159 संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है।

ये भी पढ़े: अब कोराेना की जांच के लिए CM योगी का ये है नया आदेश

ये भी पढ़े: संक्रमण की चेन को तोड़ेंगी 73 हजार निगरानी समितियां

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 29754 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,09,405 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 2,23,544 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 14,391 से अधिक रोगियों को उपचार के बाद घर भेजा गया है।

ये भी पढ़े: कोविड-19 के इलाज में इंजे. रेमडेसिवीर (Remdesivir) क्या वास्तव में कारगर है?

ये भी पढ़े: पर्यटन मंत्री ने कहा- मैं हूँ आपका टोल फ्री नंबर, मुझे कॉल करें

उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 6,75,702 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। प्रसाद के अनुसार राज्य में 2,23,544 उपचाराधीन मरीजों में 1,76,760 पृथकवास में अपना उपचार करा रहे हैं जबकि 4,455 का निजी अस्पतालों और बाकी का सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के अब तक 3.86 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है जिसमें सोमवार को दो लाख से अधिक नमूनों की जांच शामिल है।

छवि

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com