जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में व्यापक बदलाव की खबर पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस मुद्दे पर आज फिर से सवाल अपना जवाब तलाशने लगे हैं. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपना मध्य प्रदेश का दौरा कैंसिल कर लखनऊ पहुँच गई हैं और उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी है. बृहस्पतिवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल की बैठक की चर्चा भी हो रही है.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मध्य प्रदेश का दौरा कैंसिल कर लखनऊ पहुँचीं तो फिर से यह कयास शुरू हो गए कि क्या योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है. कहा जा रहा है कि 27 मई की शाम राज्यपाल और मुख्यमंत्री की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा होगी और 28 या 29 मई को मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.
योगी सरकार में जिस बदलाव की बातें सत्ता के गलियारों में पिछले कई दिनों से की जा रही हैं उसमें पूर्व आईएएस और एमएलसी ए.के. शर्मा का नाम बड़े जोर शोर से लिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. इसी के साथ यह सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या अब उत्तर प्रदेश सरकार में तीन उप मुख्यमंत्री होंगे या फिर ए.के. शर्मा केशव प्रसाद मौर्य का स्थान लेंगे और केशव को प्रदेश बीजेपी की कमान सौंपी जायेगी, ताकि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का अगला चुनाव लड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें : हड़ताल की तो बिना वारंट गिरफ्तार हो सकेंगे यूपी के राज्य कर्मचारी
यह भी पढ़ें : सौ मीटर से लम्बी लाइन लगी तो तो वाहन से टोल नहीं वसूल पाएंगे टोल प्लाज़ा
यह भी पढ़ें : फेफड़ों में संक्रमण के बाद आज़म खां फिर आईसीयू में शिफ्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
योगी आदित्यनाथ की सरकार के मंत्री चेतन चौहान, कमला रानी वरुण और राज्यमंत्री विजय कश्यप की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश सरकार में 5 मंत्री हैं जबकि 60 मंत्री हो सकते हैं. ऐसे में छह नये मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.