न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। होली और दीपावली के लिए लोग अकसर अपने घर जाते हैं सभी चाहते हैं कि ये त्योहार वो अपने घर वालों के साथ मनाए पर अब ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि होली पर घर जाने के लिए रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लोगों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने एक पहल की है।
ये भी पढ़े: जयमाल के बाद दूल्हे ने की ऐसी हरकत कि स्टेज से उतरकर चली गई दुल्हन
रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए होली पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पुणे से पटना के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान हुआ है साथ ही गांधीधाम से भागलपुर समेत कई शहरों के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
4 Holi special trains between Pune and Patna. pic.twitter.com/UIjtnPIlcv
— Central Railway (@Central_Railway) February 19, 2020
- ट्रेन नंबर 03253- 5 मार्च को सुबह 10 बजे पटना से चलेगी जो अगले दिन शाम को 6:20 मिनट पर पुणे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 03254- 6 मार्च की रात 8:45 मिनट पर पुणे से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह को 7 बजे पटना पहुंचेगी।
ये भी पढ़े: यूपी में जमीन के अंदर मिला 3000 टन सोना, जल्द शुरू होगा निकालने का काम