न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हितेशचन्द्र अवस्थी ने भी स्वीकारा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आगरा दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। अमेरिकी राष्ट्रपति के भ्रमण स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष दस्ते को तैनात किया गया है।
डीजीपी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा को लेकर आगरा हाईअलर्ट पर है। सीआरपीएफ, आईटीबीपी, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के कमांडो ने मोर्चे संभाल लिया है।
ये भी पढ़े: लकीर का फ़कीर नहीं, फ्रैंक कैप्रियो बनना होगा
ताज से खेरिया तक 40 छतों पर कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के रूट और भ्रमण स्थल को पांच जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन और सेक्टर के इंचार्ज एसपी, और एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं।
ये भी पढ़े: पंजाब ने जीती 48वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप
सुरक्षा में 65 गजेटेड पुलिस अफसर, 300 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 2500 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। 250 एनएसजी कमांडो, एटीएस कमांडो की दो यूनिट, पीएसी, सीआरपीएफ, पीएसी फ्लड यूनिट समेत कुल 21 कम्पनी तैनात रहेंगी।
दो दिवसीय दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। वो परिवार के संग आगरा के ताजमहल का दीदार करेंगे। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा था कि संदेश स्वागत का ही जाना चाहिए।
सुरक्षा रिहर्सल, जाम में फंसे उपमुख्यमंत्री
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत, सुरक्षा और भ्रमण के कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार शाम को इन तैयारियों का रिहर्सल किया गया। वीवीआईपी सड़क पर यातायात रोके जाने से उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का काफिला जाम में फंस गया। खेरिया हवाई अड्डा से होटल अमर विलास तक फ्लीट की गाड़ियों ने दौड़ लगाई। इस दौरान लोग जाम से जूझते दिखाई पड़े।
ये भी पढ़े: संघ करेगा भाजपा विधायकों की जासूसी, माननीयों में सिहरन