जुबिली स्पेशल डेस्क
‘निशब्द’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों से चर्चा में आईं जिया खान ने सिर्फ 25 साल की उम्र में सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया था।
बता दें कि 3 जून 2013 को एक फ्लैट पर जिया खान की डेडबॉडी मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस दौरान एक्ट्रेस की मौत के बाद पुलिस को 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था।
पुलिस इस सुसाइड नोट को देखने के बाद एक्टर सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत मिल गई थी और जमानत छूट गए थे।
मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले से जिया की मां राबिया को बड़ा झटका लगा है।
जिया खान ने 6 पन्नों में क्या लिखा था
‘पता नहीं, तुमसे ये बात कैसे कहूं. मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है. इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं. अगर तुम इसे पढ़ रहे हो, तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या इसकी तैयारी में हूं।
अंदर से टूट चुकी हूं मैं. तुम्हें शायद इस बात का पता न हो, मगर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी. और उस फेर में खुद को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया। मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे, रोजाना।”
अब मुझे अपनी जिंदगी में रौशनी की एक लकीर भी नहीं दिखती। सुबह आंख खुलती है, पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता।
कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं बस अपना सब कुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ में देखती थी।एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे। मगर तुमने मेरे उन सपनों को चूर चूर कर दिया। अब ऐसा लगता है कि जैसे अंदर से मर चुकी हूं मैं।’