जुबिली स्पेशल डेस्क
धीरे-धीरे लोकसभा चुनाव का करवा आगे बढ़ता जा रहा है। पहले चरण हो गया है और दूसरा चरण के लिए मतदान आज हो रहा है। ऐसे में देश में सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है।
एनडीए वर्सेस इंडिया गठबंधन में से कौन बाजी मारेगी यह तो जून के महीने में पता चल जाएगा। उधर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।
दूसरे चरण में लोकसभा की 88 सीट पर मतदान हो रहा है। कुछ ऐसी सीटे हैं जहां पर बीजेपी काफी मजबूत है। पहले चरण की वोटिंग ट्रेंड को देखकर राजनीतिक दलों को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा है।
इस वजह से दूसरा चरण काफी दिलचस्प हो गया है। कई दिग्गजों का मानना है कि इस चरण में मुद्दों की राजनीति मशहूर चेहरे के नाम पर वोट पड़ सकते हैं।
ऐसे में दूसरे चरण में राजनीतिक के कई बड़े चेहरों पर खास नजर होगी। कई सीटों पर कांग्रेस की सीधी टक्कर बीजेपी से है जबकि कुछ सीटों पर कांग्रेस को अपने सहयोगी दलों से भी लडऩा पड़ रहा है।
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण काफी अहम है क्योंकि इससे ये पता चलेगा कि चुनाव किस तरफ जा रहा है। अगर वोटिंग ठीक-ठाक होती है तो राजनीतिक दलों के लिए राहत की बात रहेगी।अब ये सीटें तो इस चरण का भविष्य तय करने ही वाली हैं, कई मुद्दों की असल हकीकत भी पता चलने वाली है।
सीट NDA प्रत्याशी विपक्ष का प्रत्याशी
- वायनाड के सुरेंद्रन , राहुल गांधी
- मेरठ अरुण गोविल सुनीता वर्मा (सपा), देवव्रत त्यागी (बसपा)
- मथुरा हेमा मालिनी मुकेश धंगर(कांग्रेस), सुरेश सिंह (बसपा)
- पूर्णिया संतोष कुशवाहा बीमा भारती, पप्पू यादव (निर्दलीय)
- खुजराहो वीडी शर्मा आरबी प्रजापति (फॉरवर्ड ब्लॉक)
- तिरुवनंतपुरम राजीव चंद्रशेखरन शशि थरूर
- पथानामथिट्टा अनिल एंटनी एंटो एंटनी
- राजनांदगांव संतोष पांडेय भूपेश बघेल
- बेंगलुरु ग्रामीण सीएम मंजूनाथ डीके सुरेश
- बालूरघाट सुकांत मजूमदार विपलव मिश्रा (टीएमसी)
- कोटा ओम बिरला प्रह्लाद गुंजल