स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महेंद्र सिंह धोनी लम्बे वक्त से क्रिकेट से दूर है। उन्होंने विश्व कप के सेमी फाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि उनकी वापसी को लेकर अटकले काफी समय से लग रही है लेकिन माही ने इस मुद्दे पर अभी तक कुछ नहीं बोला है।
चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। एमएसके प्रसाद ने कहा है कि धोनी बहुत जल्द अपने भविष्य को लेकर कोई फैसला कर सकते हैं लेकिन संन्यास को लेकर अभी कोई बात नहीं की है।
एमएसके प्रसाद के अनुसार माही बहुत जल्द अपने करियर पर कोई फैसला ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि माही के पास अभी सभी विकल्प खुले हुए हैं। माही को अपने संन्यास पर खुद फैसला करना होगा।
चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि माही के योगदान पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह खुद भी धोनी के बड़े फैन है। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कई शानदार कामयाबी दिलायी है। एमएसके प्रसाद ने कहा कि माही ने दो विश्व, चैम्पियंस ट्रॉफी हासिल के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत को नम्बर वन बनाया है।
उधर माही ने साफ कर दिया था कि वो इस बारे में जनवरी तक वो भी कोई जवाब नहीं देंगे। अब देखना होगा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी कब वापसी करते हैं। हालांकि उनकी कमी टीम इंडिया को खल रही है। पंत लगातार सुपर फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में माही के अनुभव की टीम इंडिया को सख्त जरूरत लग रही है।