जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने SpaDex उपग्रह यानी स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट सैटेलाइट (SpaDeX) को लेकर बड़ी खबर दी है। दरअसल इसरो इस प्रोजेक्ट में दो सेटेलाइट को डॉक कराने को कामयाब करने की कोशिशों में जुटा हुआ है।
इसरो ने ट्वीट करते हुए कहा कि 15 मीटर तक और उससे आगे 3 मीटर तक पहुंचने का परीक्षण प्रयास किया गया है। अंतरिक्षयानों को सुरक्षित दूरी पर वापस ले जाना। डॉकिंग प्रक्रिया डेटा का और अधिक विश्लेषण करने के बाद की जाएगी। अपडेट के लिए बने रहें। इसरो के अनुसार इस करीबी मुलाकात के डेटा का विश्लेषण किया जाएगा और फिर डॉकिंग यानी की दोनों के ‘महामिलन’ के प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाएगा। अगर यह मिशन कामयाब रहता है तो भारत यह क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा।
SpaDeX Docking Update:
A trial attempt to reach up to 15 m and further to 3 m is done.
Moving back spacecrafts to safe distance
The docking process will be done after analysing data further.
Stay tuned for updates.#SpaDeX #ISRO
— ISRO (@isro) January 12, 2025
इसरों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हम एक-दूसरे को 15 मीटर की दूसरी तरह से साफ देख सकते हैं। अब हम डॉकिंग के लिए सिर्फ 50 फीट की दूरी पर हैं।
” इस मिशन का उद्देश्य छोटे अंतरिक्ष यान का उपयोग करके अंतरिक्ष में डॉकिंग का प्रदर्शन करना है. इससे पहले स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (स्पेडेक्स) 7 जनवरी और 9 जनवरी को डॉकिंग प्रयोगों के लिए घोषित दो तारीखों को चूक गया है।