न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक साल से न्याय के लिए दर दर ठोकरें खा रही तेजाब पीड़िता ने अपने खून से एसपी को एक लेट लिखा है। जिसमें उसने न्याय की गुहार लगाई है। लेटर मिलने के बाद एसपी ने मामले की जांच शुरू करवा दी है। साथ ही जल्द कार्रवाई की बात कही है।
मामला कासगंज की कोतवाली सदर का है। यहां रहने वाली यासमीन नाम की महिला बुधवार को एसपी आफिस पहुंची। उसने खून से लिखा एक लेटर एसपी सुशील घुले को देते हुए कहा, एक साल पहले जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंगों ने मुझे तेजाब डालकर जला दिया था।
ये भी पढ़े: नव दंपत्ति को गिफ्ट में मिली सबसे डिमांडिंग चीज, जिससे हर कोई है परेशान
जिसकी रिपोर्ट कोतवाली सदर में दर्ज कराई गई। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक साल से चौकी, थाना और अधिकारियों के चक्कर लगा रही हूं, कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।
ये भी पढ़े: यात्रियों को जल्द मिलेंगे थर्मल पेपर वाले रेल टिकट
बल्कि पुलिस ने पैसों की खातिर 2 बार फाइनल रिपोर्ट (FR) भी लगा दी। कुछ दिन पहले महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित से भी न्याय की गुहार लगाई, वहां भी किसी ने नहीं सुना। अब अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं सुसाइड कर लूंगी।
एसपी सुशील घुले की माने तो महिला ने प्रार्थना पत्र देकर यह अपेक्षा की है कि विवेचना किसी अन्य थाने में ट्रांसफर कर दी जाए। इस आधार पर महिला की विवेचना को सहावर थाने में ट्रांसफर कर दी गई है। मामले में जल्द कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़े: रेलवे ने 5457 चूहे मारने के लिए खर्च किए डेढ़ करोड़