जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी अब कांशीराम के जरिए अपने दलित एजेंडे को साधने जा रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रायबरेली में कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. ऐसा पहला मौका है, जब अखिलेश यादव कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं. इसी बहाने सपा कांग्रेस के गढ़ में भी दलितों को साधने की कोशिश करेगी.
कांशीराम की आदमकद प्रतिमा का उद्घाटन
दरअसल समाजवादी पार्टी में अब अंबेडकरवादियों की एक बड़ी फौज मौजूद है. ऐसे नेता जो कांशीराम की राजनीतिक विचारधारा और राजनीतिक स्कूल से निकले, वह बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी में हैं. अखिलेश यादव अपने दलित एजेंडे को धार देने के लिए अब अंबेडकरवादी और लोहियावादियों को जोड़ने में जुटे हैं. इसी के मद्देनजर आज अखिलेश यादव रायबरेली के ऊंचाहार में एक कॉलेज में कांशीराम की आदमकद प्रतिमा का उद्घाटन करने वाले हैं.
अवधेश प्रसाद को दी अपने बगल में सीट
समाजवादी पार्टी ने पहले धाकड़ और दिग्गज बसपा के नेताओं को अपनी तरफ जोड़ा, जिसमें इंद्रजीत सरोज, केके गौतम, राम अचल राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य सरीखे नेता हैं. वहीं अखिलेश यादव ने अपने सबसे पुराने चेहरे, 9 बार के दलित विधायक अवधेश प्रसाद को न सिर्फ विधानसभा में अपने बगल की सीट दी बल्कि वह राष्ट्रीय अधिवेशन में भी उनके बिल्कुल साथ नजर आए. अगर राजनीतिक नजर से देखा जाए तो उन्हें प्रदेश में नंबर 2 का दर्जा दिया.
ये भी पढ़ें-अब हुगली में दो गुटों के बीच हुआ पथराव और आगजनी
बाबा साहब वाहिनी का गठन
अखिलेश यादव ने हाल में ही बाबा साहब वाहिनी का गठन भी किया है, जो समाजवादी पार्टी का दलित समाज का फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन होगा. अखिलेश यादव आज कांशीराम की प्रतिमा के अनावरण के साथ ही अपने दलित एजेंडे को भी सामने रखेंगे.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी से मिलने पहुंचीं सोनिया और प्रियंका, मानहानि केस..