जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. आज़मगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीवार तय कर लिया है. अखिलेश यादव द्वारा छोड़ी गई इस सीट पर डिम्पल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगी. पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय बिहारी बाबू के पुत्र सुशील आनंद आज़मगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी होंगे. हालांकि पार्टी ने अभी यह नाम सार्वजानिक नहीं किया है लेकिन बताया जाता है कि इस नाम पर समाजवादी पार्टी अपनी मोहर लगा चुकी है.
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने गुड्डू जमाली को पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. गुड्डू जमाली आज़मगढ़ की मुबारकपुर सीट से विधायक रह चुके हैं. गुड्डू जमाली अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं. बीजेपी की तरफ से दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाये जाने की बात कही जा रही है.
आज़मगढ़ सीट से डिम्पल यादव का मैदान में उतरना बिलकुल तय माना जा रहा था लेकिन बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की इस चुनाव को लेकर जिस तरह की तैयारियां नज़र आईं उसे देखने के बाद समाजवादी पार्टी ने आज़मगढ़ के अपना गढ़ होने के बावजूद दलित कार्ड खेलने का फैसला किया.
आज़मगढ़ मुलायम सिंह यादव का गढ़ माना जाता है. यहाँ की दसों विधान सभा सीटें समाजवादी पार्टी के पास हैं मगर इसके बावजूद समाजवादी पार्टी ने इस सीट से सुशील आनंद को लड़ाने का फैसला किया. समाजवादी पार्टी मौजूदा हालात में किसी भी सीट पर कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है. सुशील आनंद के चुनाव लड़ने से गुड्डू जमाली की मुश्किलें बढ़ जायेंगी.
यह भी पढ़ें : अखिलेश के इस्तीफे के बाद डिम्पल पर है आज़मगढ़ की नज़र
यह भी पढ़ें : क्या गुल खिलायेगा गुड्डू जमाली पर मायावती का यह दांव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल