Friday - 1 November 2024 - 2:42 AM

UP में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर सपा ने योगी सरकार को घेरा

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश में टार्च से इलाज, मरीज के साथ किया जा रहा खिलवाड़। प्रतापगढ़ के प्रताप बहादुर अस्पताल में बिजली कटौती के कारण टार्च की रोशनी में मरीज को लगाने पड़े टांके। मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त, गर्भवती महिला ने गंवाई जान।गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में एक गर्भवती महिला को 4 घंटे तक इलाज नहीं मिल सका। दम तोड़ा। ये किसी अखबार की सुर्खियां नहीं।

उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के आरोप हैं। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को एक बयान जारी कर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तीखा हमला किया है। पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ये तस्वीर चिंताजनक हैं।

अखिलेश यादव ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में बदहाली के चलते जनता दर-दर भटकने को मजबूर है। भाजपा सरकार कागजी विकास की गंगा बहाने में माहिर है। विकास को जमीन पर उतारने में उसकी कोई रुचि नहीं है।

सपा का आरोप है कि बीजेपी सरकार में ऊपर से नीचे तक लापरवाही और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जुमलों के निर्देशों से सब कुछ ठीक ठाक करने का दावा जनता के साथ धोखा नहीं तो क्या है?

सपा की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि राजधानी लखनऊ में जहां पूरी भाजपा सरकार विद्यमान है, कई निजी अस्पतालों में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतों की बाढ़ आई हुई है। लम्बी फीस वसूली के बाद भी सही इलाज नहीं मिल रहा है।

भाजपा राज में बीमार लोगों को आर्थिक-मानसिक रूप से ज्यादा बीमार बनाने के लिए जीवन रक्षक दवाओं के दामों में भारी वृद्धि हो गई है। सरकारी अस्पतालों में भी हालत में सुधार नहीं हो रहा है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में अधिकारियों की लापरवाही के चलते राजधानी में डायरिया-बुखार का जोर है। संवेदनशील क्षेत्रों में संक्रमण रोकने में विभाग विफल है। मुख्यमंत्री जी व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश देते रहते है पर उन पर कोई अधिकारी अमल नहीं करता है।

स्वास्थ्य मंत्री जी तो असहाय स्थिति में हो गए हैं। पूरा स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की मनमानी का शिकार हो गया है। अब एम्बुलेंस सेवा भी ठीक से नहीं चल रही है और न ही अस्पतालों में मरीजों को दवाएं मिल रही है। दवा खरीद में घोटाला हो चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com