जुबिली न्यूज डेस्क
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं। भाजपा से मिले इस झटके से सपा खेमे में बेचैनी है।
अर्पणा यादव के भाजपाई बनने पर अखिलेश या मुलायम सिंह यादव की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता ने तो अपने गुस्से का इजहार करते हुए यहां तक कह डाला कि नेताजी का एक ही बेटा है।
प्रवक्ता ले प्रतीक यादव का नाम लिए बिना यह भी कह दिया कि उनके रगों में नेताजी का खून नहीं है।
सोशल मीडिया ऐप कू पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने लिखा, ”मैं जब से समाजवादी पार्टी में आया तब से एक बात ही जानता हूं कि आदरणीय नेताजी के एक ही बेटा है और वो है हम सबके महबूब नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी , और नेताजी कि एक ही बहू है जिनका नाम है आदरणीय डिंपल भाभी , बाकी नेताजी का कोई पुत्र नहीं जिसकी रगों में नेता जी का खून दौड़ता हो जिसका डीएनए नेताजी का हो, जब कोई दूसरा बेटा हम नहीं मानते तो दूसरी कोई बहू भी नहीं हो सकती है।”
यह भी पढ़ें : UP Elections: चुनाव आयोग से सपा को इस मामले में दी राहत
यह भी पढ़ें : दो दिन की गिरावट के बाद फिर रफ़्तार पकड़ने लगा कोरोना
यह भी पढ़ें : …तो फिर अखिलेश यादव यहां से लड़ेंगे विधान सभा चुनाव
मालूम हो कि अपर्णा मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। प्रतीक मुलायम की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं। स्कूल में साथ पढ़ते हुए अपर्णा और प्रतीक में प्यार हुआ और दिसम्बर 2011 में दोनों विवाह बंधन में बंध गए।
वैसे अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी पहले से थीं। वह पहले भी कई बार पीएम मोदी और बीजेपी की योजनाओं का तारीफ करके मुलायम परिवार को असहज कर चुकी थीं।
यह भी पढ़ें : PHOTOS : किम कर्दाशियां ने समुंदर किनारे बिकिनी पहन लगाई आग
यह भी पढ़ें : इस मन्दिर में बकरे के बजाय चढ़ा दी इंसान की बलि