जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में नहाते हुई छात्राओं के वीडियो बनाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। दरअसल इस मामले को लेकर शनिवार शाम से ही छात्राओं ने कैंपस में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है।
हालांकि पुलिस ने वक्त रहते ही इस पूरे मामले पर सख्य एक्शन लिया है और रविवार सुबह पुलिस द्वारा आरोपी छात्रा की गिरफ्तारी भी हो गई और मामले को शांत कराने की पूरी कोशिश की गई है।
फिलहाल छात्र-छात्राओं ने ऐक्शन लेने के आश्वासन के बाद अपना प्रदर्शन बंद कर दिया है, लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण हैं और स्टूडेंट्स का गुस्सा कायम है। इस बीच एमएमएस कांड को लेकर कई खुलासे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जब जांच की गई और आरोपी छात्रा को पकड़ा गया तो एक कॉल ने ही सारे राज उगल दिए।
ये भी पढ़ें-क्या जम्म-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ होगा BJP का गठबंधन?
ये भी पढ़ें-नवरात्रि पर युवाओं को सेक्स की ट्रेनिंग का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल, मचा बवाल
'छात्राएं प्रदर्शन एन्जॉय कर रही हैं'…मोहाली MMS कांड पर SSP का शर्मनाक बयान #MohaliPolice @thakur_shivangi #VideoLeakCase pic.twitter.com/XsFtIiaxDk
— Zee News (@ZeeNews) September 19, 2022
मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हॉस्टल में लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने शिमला से उस लडक़े को गिरफ्तार कर लिया है जिसको आरोपी लडक़ी वीडियो भेजती थी।
हालांकि पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस पर सवाल उठाया और कहा है कि ये लोग मामले को दबाने में लगे हुए है। इतना ही नहीं पुलिस ने जो बयान दिया है उसको लेकर अब छात्रों में गुस्सा भडक़ता नजर आ रहा है। दरअसल मोहाली के एसपी ने यहां तक कह दिया कि छात्र मज़े के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं और लड़कियां कमजोर होती हैं।
क्या है पूरा मामला
स्थानीय मीडिया की माने तो इस मामले में नया मोड तब आ गया था जब एक छात्रा ने सुसाइड करने की भी कोशिश की। वहीं पुलिस ने इस तरह की कोई घटना से साफ इनकार किया था और कहा था कि ये सिर्फ सोशल मीडिया पर अफवाह है।
यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर ने भी बताया कि किसी छात्रा ने सुसाइड का प्रयास नहीं किया है। केवल एक गर्ल स्टूडेंट बेहोश हो गई जो अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है।