न्यूज डेस्क
एक तरफ राज्यसभा में जम्मू कश्मीर को लेकर हंगामा बरपा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी के सांसद संजय सेठ ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने दी है। इसके अलावा असम से कांग्रेस के एक सांसद ने भी इस्तीफा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर में आर्टिकल 370 संशोधन बिल पेश कर रहे है। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद संजय सेठ ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया।
संजय सेठ सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मायावती और अखिलेश के बीच गठबंधन कराने वालों में इनकी अहम भूमिका रही थी।
इसके अलावा शालीमार ग्रुप के मालिक संजय सेठ मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव के बेहद करीबी माने जाते है। 55 साल के संजय सेठ यूपी के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी में से एक हैं।
बता दें कि इससे पहले सपा के करीबी रहे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने भी राज्यसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की थी। ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि संजय सेठ भी बीजेपी में शामिल हो सकते है।