Friday - 2 August 2024 - 7:52 AM

सपा विधायक के विवादित बयान से मचा बवाल

न्यूज डेस्क

अभी बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह का विवाद थमा नहीं कि शामली के कैराना से सपा विधायक का विवादित बयान सामने आया है। विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह मुसलमानों को बर्गला रहे हैं। एसपी विधायक के वीडियो पर विपक्ष के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है।

वीडियो में दिख रहा है कि सपा विधायक नाहिद हसन अपने विधानसभा क्षेत्र में मुसलमानों से कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी समर्थक दुकानदारों से सामान न खरीदें।

वीडियो में विधायक कहते दिख रहे हैं, ‘मेरी आप सभी से यह अपील है। सभी कैराना और आसपास गांव के लोग जो यहां से सामान खरीदते हैं, उनसे हाथ जोड़कर अपील है कि बीजेपी के जितने भी लोग बाजार में हैं इनसे सामान लेना बंद कर दें। दस दिन-एक महीना तक चाहे झिंझाना से लेना पड़े या पानीपत से जाकर सामान ले लो। थोड़े दिन कष्ट उठा लो।’

विधायक यहीं नहीं रुके। आगे उन्होंने कहा, ‘इधर-उधर सामान ले लो। बीजेपी के लोगों की तबीयत में सुधार आ जाएगा। इन्हें पता चल जाएगा। हम सबके लिए यही बेहतर है। हम सामान खरीदते हैं तो इनका घर चलता है। इनका घर चलने के कारण हम लोगों पर जूता चलाया जाता है। मैं बस यही संदेश देना चाहता था।’

वहीं इस मामले में शामली के एसपी अजय कुमार पांडेय के मुताबिक, जांच में वीडियो सही पाए जाने के बाद विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्या है मामला

दसरअसल मामला यह है कि कांवड़ यात्रा के सिलसिले में स्थानीय प्रशासन ने कैराना के बाजारों से ठेलों को हटवाकर नगरपालिका की सराय वाली भूमि में लगाने का आदेश दिया है। इसकी शिकायत कुछ ठेले वालों ने सपा विधायक नाहिद हसन से की थी। रविवार को विधायक मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से मुलाकात भी किये। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसी दौरान का है।

क्या कहा विधायक ने

विधायक नाहिद हसन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। मैने प्रशासन की अराजकता का विरोध किया है। इसलिए मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com