जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को राजधानी लखनऊ में हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी पल्लवी पटेल ने खुद सोशल मीडिया साइट एक्स (Twitter) पर दी।
पल्लवी पटेल ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दलित सांसद के घर पर हमले और हिंसा के खिलाफ राजधानी लखनऊ की सड़कों पर आंदोलन किया। सैकड़ों साथियों के साथ हिरासत में लिया गया। संघर्ष जारी रहेगा।”
ये भी पढ़ें-आमिर खान ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, वजह फैंस का दिल खुश कर देगी
यह घटना तब सामने आई, जब पल्लवी पटेल ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक ने इस हमले के खिलाफ आवाज उठाई थी और इसके बाद लखनऊ में उनका प्रदर्शन जारी था, जिसे पुलिस ने रोकते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया।
दलित सांसद के घर पर हमले वह हिंसा के खिलाफ राजधानी लखनऊ की सड़कों पर आंदोलन।
सैकड़ो साथियों के साथ हिरासत में लिया गया।
संघर्ष जारी रहेगा……………….. pic.twitter.com/mXOnE4b6X7— Dr. Pallavi Patel (@pallavi_apnadal) March 27, 2025
इको गार्डन भेजा गया
समाजवादी पार्टी विधायक पलवी पटेल और अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक से हजरतगंज चौराहे तक प्रदर्शन करने का प्रयास किया। परिवर्तन चौक पर पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर सभी प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर इको गार्डन भेजा गया। विधायक पलवी पटेल ने बताया कि राम जी सुमन एक दलित परिवार से आते हैं जिस कारण इस तरह से अत्याचार किया गया और यह एक षड्यंत्र के तहत किया गया है. यह एक दिन का कृत्य नहीं है इसके लिए काफी समय से षड्यंत्र किया जा रहा था।