Monday - 28 October 2024 - 12:17 PM

SP Manifesto : अखिलेश के तरकश में हर तीर, वचन पत्र में रखा सभी वर्गों का ख्याल

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव लगातार हुंकार भर रहे हैं। बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दावा करने वाले अखिलेश यादव ने काफी पहले ही 2022 रण की तैयारी कर डाली थी।

राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को कभी भी अखिलेश यादव ने कमजोर नहीं समझा। सत्ता से बाहर रहकर अखिलेश यादव ने काफी कुछ सीखा है। विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव ने सबसे पहले छोटे-छोटे दलों को अपने साथ लिया।

उन्होंने उन तमाम दलों को अपने साथ जोड़ा है जिसका एक विशेष वोट बैंक है। इतना ही नहीं अपने चाचा शिवपाल यादव को मनाने में अखिलेश यादव कामयाब रहे हैं।

चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने एक बड़ा दांव चलते हुए कई लुभावने वादे भी कर डाले हैं। महिलाओं, किसानों और युवाओं को लुभाने के लिए अखिलेश यादव ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सपा ने मंगलवार को अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। इसमें दोपहिया वाहनों के मालिकों को हर महीने एक लीटर मुफ्त पेट्रोल देने की बात कही गई जबकि इसके अलावा ऑटो रिक्शा वालों को तीन लीटर पेट्रोल और 6 किलो सीएनजी फ्री में देेने की बात कही गई है। इसमें 300 यूनिट बिजली फ्री देना भी शामिल है। वचन पत्र में सपा के इस तरह के एलान से विपक्ष के माथे पर पसीना आ सकता है।

वरिष्ठ  पत्रकार कुमार भवेश कहते हैं कि अखिलेश यादव ने शुरू में ही कई बड़े एलान कर दिये थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले ही अपनी रणनीति स्पष्ठï कर दी थी और किसानों के मुद्दों से लेकर युवाओं को अपनी ओर लेने के लिए उन्होंने कई बड़े दांव चले हैं।

कई चुनावों को कवर कर चुके वरिष्ठ  पत्रकार कुमार भवेश मानते हैं अखिलेश यादव ने अपने वचन पत्र में जो बातें , उनमें सभी वर्गों का खास ख्याल रखा गया है। उन्होंने बताया कि जहां तक फ्री देने की बात है तो ये उनको चुनाव में लाभ दे सकता है लेकिन उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में कुछ ऐसी बातें शामिल की है जिससे खास वर्ग का वोट बैंक उनके पाले में जा सकता है।

जाति आधारित जनगणना का वादा कर समाजवादी पार्टी ने अपना वोट बैंक मजबूत करने की कोशिश की है। कुल मिलाकर अखिलेश यादव ने महिला, यूथ, किसानों को अपनी ओर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देखा जाये तो उनके मेनिफेस्टो सभी लोगों के लिए कुछ न कुछ है और अखिलेश यादव ने किसी को निराश नहीं करने की कोशिश की है।

सपा के घोषणा पत्र की खास बातें

  • शिक्षा विभाग में खाली सभी पद 1 साल में भरेंगे
  • शिक्षा मित्र का मानदेय बढ़ाएंगे। तीन साल में उन्हें नियमित किया जाएगा
  • संविदा भर्ती खत्म होगी
  • वित्तविहीन शिक्षक को 5000 रुपये महीने मानदेय
  • 5000 रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जारी होगा
  • अंग्रेजी शिक्षा संग स्थानीय भाषा मे पढ़ाई
  • 2027 में यूपी को 100% साक्षर करेंगे
  • हर मंडल में सैनिक स्कूल
  • 2027 तक MSME के जरिये 1 करोड़ रोजगार सृजन देंगे
  • हर मंडल में नर्सिंग और फार्मेसी संस्थान खोलेंगे
  • शिक्षा का बजट तिगुना करेंगे
  • पर्यावरण शिक्षा अनिवार्य होगी
  • 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जाएगी
  • सभी गांवों-शहरों में मुफ्त वाई फाई जोन बनेंगे
  • पुरानी पेंशन लागू होगी
  • विवि में सीटों को दोगुना किया जाएगा
  • केजी से पीजी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा
  • 12वीं पास युवाओं को लैपटॉप मिलेगा
  • अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनाएंगे
  • कन्या विद्या धन शुरू होगा। 12वी पास होने पर 36 हजार एकमुश्त देंगे
  • साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे
  • दो पहिया वाहन धारकों को 1 लीटर और ऑटो वालो को 3 लीटर पेट्रोल और 6 लीटर सीएनजी मुफ्त देंगे
  • महिलाओं को 33% नौकरी में आरक्षण
  • सभी फसलों के लिये एमएसपी
  • 15 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान
  • 4 साल में सभी किसानों को कर्ज मुक्त करेंगे
  • 2 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 2 बोरी डीएपी और दो बोरी यूरिया मुफ्त, मुफ्त सिंचाई देंगे
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com