Tuesday - 19 November 2024 - 7:30 AM

सपा नेता की गोली मारकर हत्या

क्राइम डेस्क

अलीगढ़ के हरदुआगंज में घर लौट रहे समाजवादी पार्टी के नेता राकेश यादव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे हमलावरों ने अंजाम दिया। राकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के बरौली विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष और प्रॉपर्टी डीलर राकेश यादव पर पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के पास ही गोली मार दी। राकेश को एक ही गोली लगी जिसमें उनकी जान चली गई। गोली मारने के बाद हमलावर वहां से भाग जाने में कामयाब रहे।

वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में एसपी (देहात) और सीओ अतरौली समेत पुलिस के कई अफसर वहां पहुंच गए। राकेश यादव के परिजनों ने पुलिस से हमलावरों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी हासिल करने का दबाव बनाने लगे।

हमलावरों के नाम का खुलासा करने पर अड़े रहे परिजन

परिजन इस बात पर अड़ गए कि जब तक पुलिस हमलावरों के नाम उजागर नहीं कर देती तब तक शव नहीं उठाया जाएगा। कई घंटों की मशक्कत के बाद देर रात करीब एक बजे शव हटवाया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

राकेश हरदुआगंज के अहीरपाड़ा में रहते थे और उनकी बिल्डिंगमैटेरियल की दुकान है और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

वारदात के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस हमलावरों तक पहुंचले के लिए डॉग स्क्वायड का भी सहारा ले रही है। पुलिस का मानना है कि घटना को अंजाम देने के लिए कई दिनों से योजना बनाई गई थी।

फिलहाल पुलिस को भी शक है कि हत्या की एक वजह जमीन विवाद भी हो सकती है। पुलिस राकेश के परिजनों से भी लगातार पूछताछ कर रही है। हत्या से कुछ दिन पहले ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को अज्ञात लोगों ने तोड़ डाले थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com