न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर इस कदर शिकंजा कसा हुआ है कि उनसे मिलने के लिए सपा नेता और कार्यकर्ताओं को वेश बदलना पड़ रहा है। कोई दूल्हा बन रहा है तो कोई बाराती।
जी हां, समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देने के लिए फिल्मी अंदाज में दूल्हा और बाराती का रूप धर आजम खान को समर्थन देने के लिए पहुंच गए।
दरअसल पुलिस ने रामपुर में बाहरी नेताओं को पहुंचने पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन अपने नेता को समर्थन देने के लिए संभल से एसपी नेता फिरोज खान ने सिर पर सेहरा बांध, नए कपड़े पहने, मतलब पूरे दूल्हा बनकर रामपुर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें : ब्लैक मनी एक्ट के तहत मुकेश अंबानी व उनके परिवार को आईटी का नोटिस
गौरतलब है कि सपा सांसद आजम खान पर कई मामले दर्ज हुए हैं और पुलिस भी उनके खिलाफ एक्शन में है। इन सबके बीच आजम खान के बचाव में समाजवादी पार्टी उतर आई है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को आजम खान के समर्थन में रामपुर गए थे।
उत्तर प्रदेश सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए रामपुर के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर रखी है। इसी से बचने के लिए फिरोज खान ने दूल्हा बनकर रामपुर पहुंच गए।
फिरोज ने सिर पर फूलों वाला सेहरा बांधा
सपा नेता फिरोज खान ने पुलिस से बचने के लिए सिर पर फूलों वाला सेहरा बांध लिया। यही नहीं, उन्होंने गाड़ी में बैठे बाकी लोगों को भी बारातियों की तरह ही तैयार कराया। मतलब, गाड़ी में बैठे सभी लोगों के गले में भी फूलों का हार था। इस वजह से पुलिस उन्हें पहचान न सकी और वो रामपुर पहुंच गए।
आजम के समर्थन में मुलायम
सपा संरक्षक मुलायम सिंह भी आजम खान के समर्थन में आ चुके हैं। उन्होंने 3 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आजम खान पर चल रहे सभी मामलों और कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने कहा, ”आजम खान पर दर्ज किए गए केस झूठे हैं और उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। मैं मीडिया से अपील करता हूं कि आजम खान पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लिखें।”
गौरतलब है कि आजम खान और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें जमीन पर अवैध कब्जा, भैंस चोरी, किताब चोरी, बिजली चोरी और पानी चोरी जैसे आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़ें : योगी ने मुलायम का लोहिया ट्रस्ट कराया खाली, शिवपाल की पार्टी का था कब्ज़ा