जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लोहा बाजार में हुई चौपाल में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष और नगर विधायक संजय गर्ग शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विसंगतिपूर्ण जीएसटी, नोटबंदी, इंस्पेक्टर राज और व्यापारियों के उत्पीड़न पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक के दौरान व्यापारियों ने संजय गर्ग को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि किस तरह जीएसटी की विसंगतियों के वजह से व्यापार चलाना मुश्किल हो गया है।
व्यापारियों ने बताया कि पचास हज़ार से कम की बिक्री पर भी विभाग के अधिकारी ई-वे बिल के नाम पर उनका शोषण कर रहें है। नये बर्तन पर 12/- और फूट के बर्तन पर 18/- टैक्स लिया जा रहा है। नोटबंदी के बाद जीएसटी और फिर बिना सूझभूझ के लॉकडाउन की मार झेल रहे व्यापारी मौजूदा सरकार में काफी निराश एवं परेशान है।
ई कामर्स से हमारा व्यापार घटता जा रहा है तथा सरकार की नीतियों से चंद बड़े कोरपोरेट घरानो का फ़ायदा हो रहा है। छोटे दुकानदार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होता जा रहा है ।
व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने उन्हें आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निस्तारण अवश्य कराया जाएगा। साथ ही जो समस्याएं प्रदेश सरकार स्तर की है उन्हें विधानसभा में उठाकर उनका भी निदान कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ।
उन्होंने कहा समाजवादी सरकारो में चुंगी ख़त्म करके, 3/7 स्थगित करके, इंस्पेक्टर राज समाप्त करके और रजिस्टर्ड व्यापारी के लिए दुर्घटना बीमा राशि शुरू करके व्यापारिक माहौल बनाया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि सरकार बनने पर दुर्घटना बीमा राशि बढ़ाकर 20 लाख करेंगे, व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन करेंगे और जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा।
ये भी पढ़े : AAP सांसद संजय सिंह का योगी सरकार पर बड़ा आरोप
ये भी पढ़े : गोरखपुर महोत्सव में बिखरेंगे खादी के जलवे
बता दें कि इस व्यापारिक चौपाल का संचालन व्यापारी नेता राजकुमार मित्तल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम शाह, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष हरपाल वर्मा, गुलशन कपूर, व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष अनुराग मलिक, मुस्तकीम राणा, पवन गर्ग, सुरीन कुमार अग्रवाल, जितेंद्र सिंह नरूला, राजीव गुप्ता, विनीत कुमार, विभु गोयल, मुकेश चावला, प्रदीप चावला, सहित कई नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।