लखनऊ। दूसरे चरण के मतदान से पूर्व सपा-बसपा के महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी को पराजित करने के लिए उत्तर प्रदेश में एकजुट हुए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में तीनों मिलकर एक साथ यूपी में हुंकार भरते नजर आ रहे हैं। सहारनपुर के देवबंद में पहली चुनावी सभा करने वाले बसपा मुखिया मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह शनिवार को बदायूं में भी एक साथ चुनावी मंच पर नजर आये हैं।
बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव गठबंधन के प्रत्याशी के रूप चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। इस अवसर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बदायूं में कहा कि चौकीदार की नई नाटकबाजी बीजेपी को नहीं बचा पाएगी। मायावती ने बजरंगबली और अली को लेकर योगी को आड़े हाथों लेेते हुए कहा है कि इस पर विवाद पैदा करने वाली ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि बजरंग बली-अली के गठजोड़ से नतीजे अच्छे आएंगे। इस अवसर पर उन्होंने एक बार फिर बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उसने किसानों, गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है। उधर अखिलेश ने योगी पर करारा तंज कसते हुए कहा है कि हम चौकीदार की चौकीदारी छीन लेंगे।