जुबिली न्यूज डेस्क
आम चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया. इस चरण में 21 राज्यों- केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
मुजफ्फरनगर से सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में बीजेपी के एजेंट्स ने बूथ कैपचरिंग की है.
यूपी के गांव में चुनाव का बहिष्कार
यूपी के शामली के एक गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. पोलिंग बूथ पर कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों को मनाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह पहुंचे हैं.
9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई?
अंडमान निकोबार द्वीप समूह – 8.64%
अरुणाचल प्रदेश – 4.95%
असम – 11.15%
बिहार – 9.23%
छत्तीसगढ़ – 12.02%
जम्मू कश्मीर – 10.43%
लक्षद्वीप -5.59%
मध्य प्रदेश – 14.12%
महाराष्ट्र – 6.98%
मणिपुर – 7.63%
मेघालय – 12.96%
मिजोरम – 9.36%
नगालैंड – 7.65%
पुडुचेरी – 7.49%
राजस्थान – 10.67%
सिक्किम – 6.63%
तमिलनाडु – 8.21%
त्रिपुरा – 13.62%
उत्तर प्रदेश – 12.22%
उत्तराखंड – 10.41%
पश्चिम बंगाल – 15.09%