जुबिली न्यूज डेस्क
साउथ इंडियन फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु एक दुलभ बीमारी से जूझ रही हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बीमारी से अपने संघर्ष और इसकी वजह से हो रहे फिजिकल इश्यूज पर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला, तो उन्होंने अपने आप पर कंट्रोल खो दिया था।
दरअसल, 35 साल की सामंथा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वे एक एंटरटेनमेंट न्यूज़ वेबसाइट से बात कर रही थीं।इस दौरान उन्होने कहा मैं काफी संघर्ष से गुजरी हूं। लेकिन यह बंधनों को पूरी तरह तोड़ने जैसा था। क्योंकि एक एक्टर होने के नाते आपसे अपने इंस्टाग्राम में, अपने इंटरव्यू में अपनी फिल्मों में परफेक्शन की उम्मीद की जाती है।
एक दिन मेरे लुक पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं था
सामंथा ने आगे कहा मैं बेहतर से बहार बनना चाहती थीं और बेहतर दिखना चाहती थी। और फाइनली मैं ऐसे मुकाम पर आ गई हुं, जहां मेरा इस कंडीशन पर कोई कंट्रोल नहीं है। मुझे जो दवा लेनी हैं, उनमें से सभी दवाओं के साइड इफेक्ट्स हैं। सामंथा ने दवाओं के साइड इफेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा, “एक दिन मैं फूली हुई थी, एक दिन मैं बीमार थी, एक दिन मेरे लुक पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं था।
आंखें इमोशंस को जाहिर करने का जरिया हैं
उन्होने कहा कि आपकी आंखें इमोशंस को जाहिर करने का जरिया हैं और मुझे हर रोज अपनी आंखों में पिन और सुइयां चुभी हुई महसूस होती थीं। मैं हर दिन इस दर्द से गुजरी हूं। वे कहती हैं मैं रोशनी को लेकर सेंसेटिव हूं, मैं इसे नहीं देख सकती। यही वजह है कि मैं मस्ती या स्टाइल के लिए ग्लासेस नहीं पहनती।
इस बीमारी से क्या-क्या होती है परेशानी
सामंथा आगे कहती हैं “रोशनी मेरी आंखों को प्रभावित करती है। मुझे तेज माइग्रेन होने लगता है, मेरी आंखों में तेज दर्द होने लगता है और वे दर्द से सूझ जाती हैं। बकौल सामंथा, पिछले 8 महीने से यह हर दिन हो रहा है। यह शायद किसी भी एक्टर के साथ होने वाली सबसे बुरी चीज़ है, क्योंकि आपकी आंखें वह माध्यम है, जिसके जरिए आप अपने आपको एक्सप्रेस करते हैं।
ये भी पढ़ें-एक अप्रैल से बदल जाएगी कई अहम चीज़े, जानें आपके जेब पर क्या होगा असर
मायोसाइटिस नाम की दुर्लभ बीमारी
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु ने पिछले साल यह बताया था कि वे मायोसाइटिस नाम की दुर्लभ कंडीशन से गुजर रही हैं। खैर, बात सामंथा की अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम’ की करें तो यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस पैन इंडिया फिल्म को तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- क्या डोनाल्ड ट्रंप की हो सकती है गिरफ़्तारी? पॉर्न स्टार से जुड़े मामले…