Friday - 25 October 2024 - 9:59 PM

ब्याज दर बढ़ाने वाला पहला बड़ा एशियाई देश बना दक्षिण कोरिया

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले साल आए कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया। इस महामारी की वजह से जहां लाखों लोगों की असमय मौत हो गई तो वहीं कोरोड़ों लोग बेरोजगार हो गए। गरीब और गरीब हो गए तो अमीर और अमीर।

कोरोना ने अधिकांश देशों की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई है। लेकिन इस महामारी के बीच दक्षिण कोरिया बड़ी अर्थव्यवस्था वाला पहला एशियाई देश बन गया है जिसने कोरोना महामारी के बीच बैंक के ब्याज दर बढ़ाए है।

बैंक ऑफ कोरिया ने अपने ब्याज की आधार दर 0.5 प्रतिशत से बढ़ा कर 0.75 प्रतिशत कर दिया है। इसका उद्देश्य देश के घरेलू कर्ज और घर की कीमतों पर अंकुश लगाने में मदद करना है, जिनकी कीमत बीते कुछ महीनों में तेजी से बढ़ी है।

पढ़ें :  अमेरिका और ब्रिटेन ने काबुल एयरपोर्ट को लेकर जारी की चेतावनी

पढ़ें :  कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, केरल बना हुआ है चुनौती

पढ़ें :  6 साल तक कैद में रहे आतंकी को तालिबान ने बनाया अफगानिस्तान का रक्षा मंत्री

पढ़ें :  Drugs Case : TOP कलाकारों को ED कर सकती है तलब

दुनिया भर के केंद्रीय बैंक कोरोना संक्रमण के कारण अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाले प्रभाव को संतुलित करने की कोशिश में जुटे हैं। यह कोशिश जारी है कि कैसे उच्च मुद्रास्फीति जैसे आर्थिक जोखिमों को संभाला जा सके।

बीते लगभग तीन सालों में ऐसा पहली बार है जब बैंक ऑफ कोरिया ने अपनी मुख्य ब्याज दर बढ़ाई है। ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब दक्षिण कोरिया कोविड के कारण पनपने वाले आर्थिक संकटों से निपटने की कोशिश कर रहा है।

पिछले सप्ताह श्रीलंका ब्याज दरें बढ़ाने वाला एशिया का पहला देश बना।

यह भी पढ़ें : तालिबान बोला- अब किसी अफगानी को देश नहीं छोड़ने देंगे

यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती नुसरत जहां ने डॉक्टर्स से की ये खास रिक्वेस्ट

यह भी पढ़ें : कोरोना के नये मामलों में फिर दिखी तेजी, 47 फीसदी की बढ़ोत्तरी 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com