जुबिली न्यूज डेस्क
साउथ के मशहूर निर्माता के पी चौधरी ने गोवा में आत्महत्या कर ली है. वे काफी समय से पैसों की तंगी से जूझ रहे थे. अपनी पर्सनल लाइफ में वे डिप्रेशन का सामना कर रहे थे. पुलिस की मानें तो फिल्म निर्माता पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. इसके अलावा ड्रग्स केस में जेल जाने के बाद से उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी और वे डिप्रेशन में थे. उनका शव गोवा के सिओलेम में एक किराय के मकान में लटका हुआ मिला. वे 44 साल के थे.
साल 2023 में ड्रग्स मामले में हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. वे नामी फिल्म प्रोड्यूसर थे और उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म काबली भी बनाई थी. साल 2023 में उन्हें हैदराबाद की स्पेशल ऑपरेशन टीम्स ने पकड़ा था. उनपर ड्रग्स केस से जुड़ा मामला था. उनपर ऐसा आरोप था कि वे टॉलीवुड और कॉलीवुड में ड्रग्स का धंधा करते थे. वे बहुत ज्यादा कर्जे में डूबे हुए थे और उनके ऊफर कर्ज चुकाने का दवाब भी तेज था.
जब कोरोना काल में इंडस्ट्री ठप्प पड़ गई उस दौरान के पी चौधरी ड्रग्स के धंधे में लग गया और उससे गुजर-बसर के लिए कमाई करने लगा. उसने गोवा में OHM के नाम से एक पब भी खोला था. ये एक ऐसा पब था जहां वो क्लाइंट्स के साथ ड्रग्स की डीलिंग करता था और नामी सेलिब्रिटीज तक भी ड्रग्स पहुंचाता था.
ये भी पढ़ें-मिल्कीपुर चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादन ने सीएम योगी पर हमला, कही ये बड़ी बात
काबली फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था. इसमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत लीड रोल में थे. फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 100 करोड़ रुपये के आस-पास का था. जबकी सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. काबली फिल्म साल 2016 में आई थी और फिल्म में राधिका आप्टे अहम रोल में थीं.